बाराबंकी: गांवों में व्याप्त समस्याओं को देखते हुए बाराबंकी जिलाधिकारी ने एक अनूठे प्रयोग की रणनीति बनाई है. इसके लिए अब हर महीने किसी एक गांव का चयन कर जिले स्तर के सभी अधिकारी गांव जाएंगे. वहां ग्रामीणों की खुली बैठक कराई जाएगी. विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इन योजनाओं के लिए पात्रों का चयन कर उनका पंजीकरण कर उसी दिन से लाभ दिया जाएगा. भूमि विवादों और ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा.
डीएम की पहल जल्द होगा समस्या से निवारण-
- जनपद में जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए नई रणनीति बनाई है.
- अब हर महीने किसी एक गांव का चयन कर जिले के सभी अधिकारी वहां जाएंगे.
- इन चौपालों में जिला स्तर के सभी अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे.
- अधिक से अधिक समस्याओं का तुरन्त निस्तारण किया जाएगा.
- विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और पात्रों को लाभ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - बागपत: जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, चार अधिकारियों का वेतन रोका
गांवों में सुबह से शाम तक चौपाल लगाई जाएगी. समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की कोशिश होगी. सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उसकी जानकारी दी जाएगी. भूमि के विवादों का यथासंभव वहीं निस्तारण किया जाएगा.
-डॉ. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी बाराबंकी