ETV Bharat / state

बाराबंकी: ठंड से कांपती बुजुर्ग महिला को देख डीएम हुए भावुक, दिया कंबल - वृद्ध महिला को डीएम ने कंबल दिया

यूपी के बाराबंकी में ठंड से कांपती एक वृद्ध महिला मदद की आस में डीएम कार्यालय पहुंची. महिला की दशा देख डीएम ने उसे कंबल दिया. साथ ही उसके टूटे हाथ के इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

etv bharat
वृद्ध महिला को डीएम ने दिया कंबल.
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 11:19 AM IST

बाराबंकी: जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने रोजाना तमाम फरियादी आते हैं. वहीं ठंड से कांपती आई एक वृद्ध महिला की दशा देख जिलाधिकारी भावुक हो गए. उन्होंने न केवल उसको कंबल दिया, बल्कि उसका हालचाल भी पूछा.

बुजुर्ग महिला को डीएम ने दिया कंबल.
  • भीषण ठंड से कांपती मोहद्दीनपुर निवासी ज्ञानवती मदद की आस में डीएम कार्यालय पहुंची.
  • कार्यालय से निकलकर जैसे ही डीएम गाड़ी में बैठेने लगे महिला ने उनसे मदद की गुहार लगाई.
  • ठंड से कांपती महिला को देख डीएम भावुक हो गए.
  • डीएम ने महिला को कंबल दिया.

इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: संभल में 59 आरोपियों के खिलाफ 15,35,000 रुपये की नोटिस

इस दौरान डीएम की नजर महिला के टूटे हाथ पर गई. टूटा हाथ देखकर डीएम ने इलाज के बारे में पूछा. महिला ने बताया कि इलाज कराया, लेकिन ठीक नहीं हुआ. यह सुनकर डीएम ने तुरंत महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

बाराबंकी: जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने रोजाना तमाम फरियादी आते हैं. वहीं ठंड से कांपती आई एक वृद्ध महिला की दशा देख जिलाधिकारी भावुक हो गए. उन्होंने न केवल उसको कंबल दिया, बल्कि उसका हालचाल भी पूछा.

बुजुर्ग महिला को डीएम ने दिया कंबल.
  • भीषण ठंड से कांपती मोहद्दीनपुर निवासी ज्ञानवती मदद की आस में डीएम कार्यालय पहुंची.
  • कार्यालय से निकलकर जैसे ही डीएम गाड़ी में बैठेने लगे महिला ने उनसे मदद की गुहार लगाई.
  • ठंड से कांपती महिला को देख डीएम भावुक हो गए.
  • डीएम ने महिला को कंबल दिया.

इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: संभल में 59 आरोपियों के खिलाफ 15,35,000 रुपये की नोटिस

इस दौरान डीएम की नजर महिला के टूटे हाथ पर गई. टूटा हाथ देखकर डीएम ने इलाज के बारे में पूछा. महिला ने बताया कि इलाज कराया, लेकिन ठीक नहीं हुआ. यह सुनकर डीएम ने तुरंत महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

Intro:बाराबंकी , 31 दिसम्बर । यूं तो जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने रोजाना तमाम फरियादी आते हैं लेकिन इस दौरान ठंड से कांपती आई एक वृद्ध महिला की दशा देख जिलाधिकारी भावुक हो गए । उन्होंने न केवल वृद्ध महिला को कम्बल दिया बल्कि उसका हालचाल पूछा । टूटा हाथ देख वो चौंक पड़े फिर क्या उसको इलाज के लिए अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल भी भेजवाया ।


Body:वीओ - भीषण ठंड से कांपती मोहयद्दीनपुर की रहने वाली ज्ञानवती भी जिलाधिकारी से एक अदद कम्बल की आस में पहुंची थी । सोमवार को जैसे ही जिलाधिकारी अपने कार्यालय से निकल कर गाड़ी में बैठे कि ज्ञानवती खिड़की के पास हाथ जोड़कर खड़ी हो गई । ये देख जिलाधिकारी बाहर निकले और उन्होंने ज्ञानवती को कम्बल दिया लेकिन कम्बल देते समय उनकी नजर उसके एक हाथ पर गई । टूटा हाथ देखकर डीएम ने मामला पूछा तो उसने बताया कि गिर पड़ने से उसका हाथ टूट गया था इलाज कराया लेकिन ठीक नही हुआ । अब गरीबी के चलते वो आगे इलाज नही करा सकती । ये सुनकर डीएम ने तुरन्त अपने मातहतों को निर्देश दिया कि महिला को सीएमओ के पास ले जाओ । तुरन्त डीएम की सरकारी गाड़ी से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जाएगा ।
बाईट - ज्ञानवती ,पीडित वृद्धा
बाईट - डॉ एसके शुक्ला , एडिशनल सीएमएस


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.