बाराबंकी: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले जनपद के विद्यार्थियों को जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने सम्मानित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने उनके माता-पिता को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही जनपद के सभी टॉपरों से उनके बेहतर भविष्य को लेकर बातचीत भी की. टॉपर जिलाधिकारी से मिलने के बाद काफी खुश दिखाई दिए.
हाल ही में घोषित हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे में जिले के मेधावियों ने एक बार फिर प्रदेश में जिले का परचम लहराया. पिछले कई वर्षों से जिले के कुछ छात्र-छात्राएं प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपनी मेहनत और लगन से अपना नाम दर्ज कराते रहे हैं. इस बार भी जिले के हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम बीस टॉप विद्यार्थियों में अपना नाम दर्ज कराया है. इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी प्रदेश के प्रथम बीस विद्यार्थियों में दो विद्यार्थियों ने जगह बनाई है.
शुक्रवार को जिला प्रशासन ने इन मेधावियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इन्हें सम्मानित किया. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में पहले मेधावियों के माता-पिता को सम्मानित किया गया, उसके बाद मेधावी विद्यार्थियों को जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और सीडीओ मेधा रूपम ने प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर हाईस्कूल के 20 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट के 11 विद्यार्थी उपस्थित रहे.
जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने कहा कि बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश और समाज की सेवा करें. जिलाधिकारी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के बच्चों की मेहनत का फल है. जिलाधिकारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.