बाराबंकी: जिले में नए जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. सोमवार को दोपहर बाद बाराबंकी पहुंचे जिलाधिकारी ने सीधे कोषागार पहुंचकर जिले की कमान अपने हाथ में ले ली. सीएम योगी के खास माने जाने वाले जिलाधिकारी ने पद सम्भालते ही अपना रुख साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करने के साथ ही जिले के माफियाओं पर अंकुश लगाया जाएगा.
जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार
- सीएम योगी ने दो दिन पहले जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी का तबादला कर उनके स्थान पर डॉ. आदर्श सिंह को जिले की जिम्मेदारी सौंपी है.
- दिसम्बर 1980 में जन्मे आदर्श सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं.
- एमबीबीएस डिग्री धारक आदर्श सिंह 2007 बैच के आईएएस हैं.
- डॉ. आदर्श सिंह चित्रकूट, कन्नौज और प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं.
- इससे पहले वह ट्रांसपोर्ट विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजकीय आजीविका मिशन के मिशन डायरेक्टर, गृह विभाग और गन्ना विकास के स्पेशल सेक्रेटरी रह चुके हैं.
- वर्तमान में डॉ. आदर्श मुख्यमंत्री के स्पेशल सेक्रेटरी थे.