ETV Bharat / state

विकास कार्यों में अनियमितता पर ग्राम प्रधान से पहले सचिवों की हो जवाबदेही- लल्लू सिंह

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:27 AM IST

यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक हुई. डीआरडीए हॉल में आयोजित इस बैठक में विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में कई माननीय शामिल हुए.

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक.
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक.

बाराबंकी: जिले में गांवों के विकास कार्यों में लापरवाही और अनियमितता सामने आने पर ग्राम प्रधान से पहले सचिवों की जवाबदेही तय की जाय. ये मुद्दा मंगलवार को बाराबंकी में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति यानी "दिशा" की बैठक में छाया रहा. अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस आशय का पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री को भी लिखा था कि इसके लिए शासनादेश कर दिया जाय. करीब 11 महीने बाद हुई इस बैठक में विकास कार्यों का मुद्दा छाया रहा. इसके अलावा जल निगम, बिजली विभाग की भी समस्याओं पर चर्चा हुई. करीब डेढ़ घण्टे तक चली इस बैठक में तीन भाजपा के और एक सपा विधायक बाहर होने के चलते उपस्थित नहीं हो सके.

बताते चलें कि मंगलवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक थी. डीआरडीए हाल में आयोजित इस समीक्षा बैठक में दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, रोजगार सृजन योजना, डिजिटल इंडिया समेत तमाम योजनाओं पर चर्चा हुई. निन्दूरा ब्लॉक प्रमुख ने उठाया मुद्दा इस मौके पर निन्दूरा ब्लॉक के प्रमुख ने कुछ पात्रों के आवास छीनकर अपात्रों को दिए जाने का मामला उठाया. इस पर सम्बंधित अधिकारी से जवाब तलब किया गया. अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की बात कही. इस दौरान अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गांवों के भ्रष्टाचार पर ग्राम प्रधानों से पहले सचिवों पर जिम्मेदारी तय की जाय.

दरियाबाद विधायक ने दिए सुझाव

दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने सुझाव दिया कि गांवों के विकास कार्यों की जमीनी सच्चाई के लिए किन्ही पांच गांवों को चयनित कर उनकी रैंडम चेकिंग कराई जाय, क्योंकि अधिकारी तो सब अच्छा बता देते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और रहती है.

सांसद ने बीएसए से की शिकायत

सांसद उपेंद्र रावत ने बैठक के दौरान बीएसए से फतेहपुर ब्लॉक के कुछ स्कूलों के पांच शिक्षकों की शिकायत की. दरअसल इन शिक्षकों की शिकायत मिली थी कि ये स्कूल नहीं जाते हैं और बीईओ को पैसा देते हैं. हालांकि सांसद ने नाम सार्वजनिक नहीं किए.

जल निगम और बिजली विभाग के भी उठे मुद्दे

समीक्षा बैठक में जल निगम और बिजली विभाग की कमियों पर चर्चा हुई. जल निगम की टंकी तो बनी हैं लेकिन कई जगह पाइप टूटे हैं, जिसके चलते घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा. इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए गए.

क्या है "दिशा" ?

दिशा (DISHA) यानी डिस्ट्रिक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम एडवाइजरी कम्युनिटी जो जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति है. वर्ष में चार बैठकें किए जाने का प्राविधान है. वरिष्ठ सांसद बैठक की अध्यक्षता करता है. सभी राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य होते हैं.

बाराबंकी: जिले में गांवों के विकास कार्यों में लापरवाही और अनियमितता सामने आने पर ग्राम प्रधान से पहले सचिवों की जवाबदेही तय की जाय. ये मुद्दा मंगलवार को बाराबंकी में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति यानी "दिशा" की बैठक में छाया रहा. अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस आशय का पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री को भी लिखा था कि इसके लिए शासनादेश कर दिया जाय. करीब 11 महीने बाद हुई इस बैठक में विकास कार्यों का मुद्दा छाया रहा. इसके अलावा जल निगम, बिजली विभाग की भी समस्याओं पर चर्चा हुई. करीब डेढ़ घण्टे तक चली इस बैठक में तीन भाजपा के और एक सपा विधायक बाहर होने के चलते उपस्थित नहीं हो सके.

बताते चलें कि मंगलवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक थी. डीआरडीए हाल में आयोजित इस समीक्षा बैठक में दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, रोजगार सृजन योजना, डिजिटल इंडिया समेत तमाम योजनाओं पर चर्चा हुई. निन्दूरा ब्लॉक प्रमुख ने उठाया मुद्दा इस मौके पर निन्दूरा ब्लॉक के प्रमुख ने कुछ पात्रों के आवास छीनकर अपात्रों को दिए जाने का मामला उठाया. इस पर सम्बंधित अधिकारी से जवाब तलब किया गया. अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की बात कही. इस दौरान अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गांवों के भ्रष्टाचार पर ग्राम प्रधानों से पहले सचिवों पर जिम्मेदारी तय की जाय.

दरियाबाद विधायक ने दिए सुझाव

दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने सुझाव दिया कि गांवों के विकास कार्यों की जमीनी सच्चाई के लिए किन्ही पांच गांवों को चयनित कर उनकी रैंडम चेकिंग कराई जाय, क्योंकि अधिकारी तो सब अच्छा बता देते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और रहती है.

सांसद ने बीएसए से की शिकायत

सांसद उपेंद्र रावत ने बैठक के दौरान बीएसए से फतेहपुर ब्लॉक के कुछ स्कूलों के पांच शिक्षकों की शिकायत की. दरअसल इन शिक्षकों की शिकायत मिली थी कि ये स्कूल नहीं जाते हैं और बीईओ को पैसा देते हैं. हालांकि सांसद ने नाम सार्वजनिक नहीं किए.

जल निगम और बिजली विभाग के भी उठे मुद्दे

समीक्षा बैठक में जल निगम और बिजली विभाग की कमियों पर चर्चा हुई. जल निगम की टंकी तो बनी हैं लेकिन कई जगह पाइप टूटे हैं, जिसके चलते घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा. इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए गए.

क्या है "दिशा" ?

दिशा (DISHA) यानी डिस्ट्रिक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम एडवाइजरी कम्युनिटी जो जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति है. वर्ष में चार बैठकें किए जाने का प्राविधान है. वरिष्ठ सांसद बैठक की अध्यक्षता करता है. सभी राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.