बाराबंकी: 3 माह से सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते नगर पंचायत बेलहरा में गंदगी और जलभराव की समस्या विकराल हो रही है. यहां के सभी वार्डों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. यहां पर जगह-जगह जलभराव रहता है. भारी भरकम धनराशि खर्च कर जगह-जगह लगाए गए डस्टबिन टूटे पड़े हैं, स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं. जिससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गंदगी और जलभराव से लोग परेशान
- नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों की अनदेखी के चलते यहां ना तो साफ-सफाई हो रही है और ना ही स्ट्रीट लाइट की ही माकूल व्यवस्था है.
- सफाई व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाई गई थी, जिस पर भारी भरकम धनराशि खर्च हुई थी.
- देखरेख के अभाव में चंद माह बाद ही ज्यादातर डस्टबिन टूटकर बेकार हो गए हैं.
- नगर पंचायत द्वारा प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थी ताकि कस्बे के लोगों को रात में दिक्कत ना हो.
- आलम यह है कि ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें भी लगने कुछ महीनों के बाद ही खराब हो गई.
- नगर पंचायत के जाए तरवाड़ो में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है.
- सड़कों पर जलभराव की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारी का खतरा मंडरा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: विदेशी महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाया रेप का आरोप