ETV Bharat / state

तालाब किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

बाराबंकी में एक युवक का तालाब के किनारे शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तालाब किनारे मिला युवक का शव
तालाब किनारे मिला युवक का शव
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:15 AM IST

बाराबंकी : जिले में रविवार को घर से काम के लिए निकले युवक का सोमवार को गांव से थोड़ी दूर स्थित एक तालाब के किनारे शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव से थोड़ी दूर पर मिला युवक का शव

रामनगर थाना क्षेत्र के सुढियामऊ निवासी मो. हारून पुत्र तजम्मुल हसन बढ़ईगिरी का काम करता था. रविवार को दोपहर में हारून साइकिल से किसी काम से निकला था. लेकिन, जब वह रात तक वापस नहीं लौटा तो पत्नी को चिंता होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार को सुबह कुछ ग्रामीणों ने सुढियामऊ मोहारी रोड के करीब एक छोटे से तालाब के किनारे एक शव पड़ा देखा. इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटने लगी. शव की शिनाख्त हारून के रूप में की गई. साथ ही फतेहपुर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की आंख के पास से खून निकल रहा था. परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है. परिजनों के मुताबिक, तालाब में पानी बहुत कम है, लिहाजा हारून की मौत डूबकर नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बाराबंकी : जिले में रविवार को घर से काम के लिए निकले युवक का सोमवार को गांव से थोड़ी दूर स्थित एक तालाब के किनारे शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव से थोड़ी दूर पर मिला युवक का शव

रामनगर थाना क्षेत्र के सुढियामऊ निवासी मो. हारून पुत्र तजम्मुल हसन बढ़ईगिरी का काम करता था. रविवार को दोपहर में हारून साइकिल से किसी काम से निकला था. लेकिन, जब वह रात तक वापस नहीं लौटा तो पत्नी को चिंता होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार को सुबह कुछ ग्रामीणों ने सुढियामऊ मोहारी रोड के करीब एक छोटे से तालाब के किनारे एक शव पड़ा देखा. इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटने लगी. शव की शिनाख्त हारून के रूप में की गई. साथ ही फतेहपुर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की आंख के पास से खून निकल रहा था. परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है. परिजनों के मुताबिक, तालाब में पानी बहुत कम है, लिहाजा हारून की मौत डूबकर नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.