ETV Bharat / state

लॉकडाउन के आठवें दिन राशन लेने उमड़ी भीड़, सर्वर स्लो होने से घण्टों लाइन में लगे लोग

यूपी के बाराबंकी में लॉकडाउन के आठवें दिन राशन बांटा गया. राशन बांटते समय कोटेदार ने खासी सावधानी बरती. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली.

बाराबंकी समाचार.
राशन लेने जुटी लोगों की भी़ड़
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 11:47 PM IST

बाराबंकी: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर बुधवार को जबरदस्त भीड़ नजर आई. एक हफ्ते से चल रहे लॉकडाउन के दौरान राशन बंटने का इंतजार कर रहे लोग दुकान खुलते ही लाइनों में लग गए थे. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोटेदार पूरी तरह सतर्क नजर आए. पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाने से पहले हर एक को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान सर्वर स्लो होने के चलते राशन लेने आए लोगों को कई घंटे लाइनों में खड़े रहना पड़ा.

बुधवार से सरकारी राशन की दुकानों पर राशन बांटने का काम शुरू किया गया. अंत्योदय कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क राशन का वितरण किया गया. जिले में 2.46 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया जाना है.

पहले से ही हुए एलान को देखते हुए बुधवार को सुबह से ही सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइनें लग गई थीं. वहीं सर्वर स्लो चलने से पॉश मशीनों को ऑपरेट करने में काफी समय लग रहा था, जिसके चलते उपभोक्ताओं को खासी परेशानी भी उठानी पड़ी.

बाराबंकी: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर बुधवार को जबरदस्त भीड़ नजर आई. एक हफ्ते से चल रहे लॉकडाउन के दौरान राशन बंटने का इंतजार कर रहे लोग दुकान खुलते ही लाइनों में लग गए थे. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोटेदार पूरी तरह सतर्क नजर आए. पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाने से पहले हर एक को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान सर्वर स्लो होने के चलते राशन लेने आए लोगों को कई घंटे लाइनों में खड़े रहना पड़ा.

बुधवार से सरकारी राशन की दुकानों पर राशन बांटने का काम शुरू किया गया. अंत्योदय कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क राशन का वितरण किया गया. जिले में 2.46 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया जाना है.

पहले से ही हुए एलान को देखते हुए बुधवार को सुबह से ही सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइनें लग गई थीं. वहीं सर्वर स्लो चलने से पॉश मशीनों को ऑपरेट करने में काफी समय लग रहा था, जिसके चलते उपभोक्ताओं को खासी परेशानी भी उठानी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.