ETV Bharat / state

बाराबंकी में लाखों के जेवर उड़ा ले गए टप्पेबाज - jewelry loot in barabanki

बाराबंकी में जेवर की साफ-सफाई करने का झांसा देकर बाइक सवार 2 टप्पेबाजों ने घर में मौजूद 2 महिलाओं से करीब डेढ़ लाख के जेवर लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत की.

बाराबंकी
बाराबंकी
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 12:02 PM IST

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में जेवर की साफ-सफाई करने का झांसा देकर बाइक सवार 2 टप्पेबाजों ने घर में मौजूद 2 महिलाओं से करीब डेढ़ लाख के जेवर लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत की.

फतेहपुर के निवासी अमरेंद्र रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार को उनकी पत्नी बबीता, मां, पति और बच्चों के साथ मौजूद थी. इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो युवकों ने गेट के पास बैठी मां से खुद को एक कंपनी के सेल्समैन बताते हुए धातुओं को चमकाने का केमिकल बेचने की बात कही.

युवकों ने साथ लाए सामान को केमिकल से चमका कर दिखाया. इसके बाद युवकों ने सोने के जेवर की चमकाने के लिए मांगे. झांसे में आई महिलाओं ने अपनी कीमती युवकों को दे दिए. युवकों ने पानी गर्म कराकर जेवर केमिकल के साथ उसी के टिफिन में रख दिए. टप्पेबाजों ने किसी बहाने बबीता को घर के भीतर भेज दिया. महज कुछ ही देर में लौटी बबीता को टिफिन खोला तो युवक तो उसमें जेवर गायब थे. टप्पेबाज भी फरार हो चुके थे. काफी कोशिशों के बावजूद टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं लगा. पीड़ित ने घटना की शिकायत फतेहपुर थाने में तहरीर देकर की है.

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में जेवर की साफ-सफाई करने का झांसा देकर बाइक सवार 2 टप्पेबाजों ने घर में मौजूद 2 महिलाओं से करीब डेढ़ लाख के जेवर लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत की.

फतेहपुर के निवासी अमरेंद्र रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार को उनकी पत्नी बबीता, मां, पति और बच्चों के साथ मौजूद थी. इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो युवकों ने गेट के पास बैठी मां से खुद को एक कंपनी के सेल्समैन बताते हुए धातुओं को चमकाने का केमिकल बेचने की बात कही.

युवकों ने साथ लाए सामान को केमिकल से चमका कर दिखाया. इसके बाद युवकों ने सोने के जेवर की चमकाने के लिए मांगे. झांसे में आई महिलाओं ने अपनी कीमती युवकों को दे दिए. युवकों ने पानी गर्म कराकर जेवर केमिकल के साथ उसी के टिफिन में रख दिए. टप्पेबाजों ने किसी बहाने बबीता को घर के भीतर भेज दिया. महज कुछ ही देर में लौटी बबीता को टिफिन खोला तो युवक तो उसमें जेवर गायब थे. टप्पेबाज भी फरार हो चुके थे. काफी कोशिशों के बावजूद टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं लगा. पीड़ित ने घटना की शिकायत फतेहपुर थाने में तहरीर देकर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.