बाराबंकी: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रियंका गांधी के करीबी सचिन नायक का गुरुवार को जिले में जमकर विरोध हुआ. गुस्साए कांग्रेसियों ने उनके सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. अचानक कांग्रेसियों के इस रूप को देखकर सचिन नायक असहज नजर आए.
आक्रोशित कांग्रेसियों ने उनकी बैठक का भी बहिष्कार किया. कांग्रेसियों की इस हरकत पर सचिन नायक ने कहा कि सड़क पर विरोध जताने का ये तरीका सही नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गुस्साए कांग्रेसियों ने सचिन नायक के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सचिन मनमानी कर रहे हैं और वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपेक्षा की जा रही है. महज 6 माह में पार्टी में शामिल होने वालों को पद दे दिया जा रहा जबकि एक जमाने से कांग्रेस की दरी बिछाने वाले और पुराने कार्यकर्ता उपेक्षित हैं. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इसी तरह होता रहा तो कांग्रेस और गर्त में चली जायेगी. तमाम कांग्रेसियों ने बैठक का भी बहिष्कार किया.
इसे भी पढ़ें-कमलेश तिवारी की पत्नी किरण बनीं हिन्दू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष, सरकार पर जमकर निकाली भड़ास