ETV Bharat / state

बाराबंकी: राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया की अगुवाई में कांग्रेसियों का धरना

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. सोमवार को राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

barabanki congress news
कांग्रेस ने दिया धरना
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 3:22 PM IST

बाराबंकी: लगातार बढ़ रहे डीजल-पट्रोल के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा को घेर रही है. सोमवार को राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया की अगुवाई में कांग्रेसियों ने शहर के छाया चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वलभद्र सिंह चाहलारी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद पीएल पुनिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान धरने पर बैठे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तो देश पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था, उसके बाद कोरोना संकट ने कमर ही तोड़ दी. लोग बेरोजगार हो गए, खाने का संकट खड़ा हो गया है. पीएल पुनिया ने कहा कि लोग इस आशा में थे कि सरकार उनकी मदद करेगी, लेकिन मदद करने की बजाय केंद्र की सरकार ने तेल कंपनियों से मिलकर उनकी जेबों पर डाका डालने का काम किया है. सरकार लोगों की मदद करने की बजाय जले पर नमक लगाने का काम कर रही है.

'सरकार की नीतियां अमीरों के लिए'
पीएल पुनिया ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश पूरी तरह परेशान है. कोरोना संकट काल के समय से किसान, व्यापारी, युवा और मजदूर के साथ ही हर वर्ग परेशान है. तेल के दामों को बढ़ाकर सरकार ने पूरी तरह जनता की कमर तोड़ने का काम किया है. बढ़े हुए तेल के दामों का असर बाजार में दिखाई देने लगा है. खाने-पीने के सामानों और सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. पीएल पुनिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां अमीरों और उद्योगपतियों के लिए अच्छी हैं.

पीएल पुनिया ने कहा कि सरकार तत्काल इस बढ़ोतरी को वापस ले. अगर दाम वापस नहीं हुए तो हम फिर से धरना करेंगे और अनिश्चित कालीन धरना देंगे. हम किसानों की लड़ाई दाम वापसी तक लड़ते रहेंगे. इस धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया समेत जिले के कई कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बाराबंकी: लगातार बढ़ रहे डीजल-पट्रोल के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा को घेर रही है. सोमवार को राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया की अगुवाई में कांग्रेसियों ने शहर के छाया चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वलभद्र सिंह चाहलारी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद पीएल पुनिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान धरने पर बैठे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तो देश पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था, उसके बाद कोरोना संकट ने कमर ही तोड़ दी. लोग बेरोजगार हो गए, खाने का संकट खड़ा हो गया है. पीएल पुनिया ने कहा कि लोग इस आशा में थे कि सरकार उनकी मदद करेगी, लेकिन मदद करने की बजाय केंद्र की सरकार ने तेल कंपनियों से मिलकर उनकी जेबों पर डाका डालने का काम किया है. सरकार लोगों की मदद करने की बजाय जले पर नमक लगाने का काम कर रही है.

'सरकार की नीतियां अमीरों के लिए'
पीएल पुनिया ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश पूरी तरह परेशान है. कोरोना संकट काल के समय से किसान, व्यापारी, युवा और मजदूर के साथ ही हर वर्ग परेशान है. तेल के दामों को बढ़ाकर सरकार ने पूरी तरह जनता की कमर तोड़ने का काम किया है. बढ़े हुए तेल के दामों का असर बाजार में दिखाई देने लगा है. खाने-पीने के सामानों और सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. पीएल पुनिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां अमीरों और उद्योगपतियों के लिए अच्छी हैं.

पीएल पुनिया ने कहा कि सरकार तत्काल इस बढ़ोतरी को वापस ले. अगर दाम वापस नहीं हुए तो हम फिर से धरना करेंगे और अनिश्चित कालीन धरना देंगे. हम किसानों की लड़ाई दाम वापसी तक लड़ते रहेंगे. इस धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया समेत जिले के कई कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.