बाराबंकी: प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालन करने को लेकर निजी चिकित्सकों को सोमवार को सीएमओ कार्यालय में विशेष ट्रेनिंग दी गई. कोविड-19 टीम के अगुआ डॉ. राजीव सिंह ने निजी चिकित्सकों को तमाम टिप्स दिए. कोरोना संक्रमण से न केवल खुद और अपने स्टॉफ बल्कि क्लीनिक पर आने वाले मरीजों को बचाने के मकसद से आयोजित इस विशेष ट्रेनिंग में जिले के कई बड़े चिकित्सक शामिल हुए.
सीएमओ कार्यालय में निजी चिकित्सकों को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग कोरोना से बचाव के लिए निजी चिकित्सकों को दी जा रही ट्रेनिंगबीते दिनों कुछ जिलों में निजी चिकित्सकों से मरीजों के इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने के मामले सामने आए थे. इसको लेकर चिकित्सकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी हुई थी. ऐसे में बाराबंकी के चिकित्सक किन प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए अपने क्लीनिकों का संचालन करें इसके बारे में उन्हें जानकारी दी गयी. जिले में कोविड-19 टीम के अगुवा डॉ. राजीव ने जिले के प्राइवेट डॉक्टर्स को तमाम टिप्स दिये. डॉक्टरों को बताया कि, उन्हें हर मरीज को सबसे कोरोना पॉजिटिव सस्पेक्ट के रूप में ट्रीट करना होगा. इसके बाद उसकी ट्रैवेल हिस्ट्री, बुखार समेत दूसरे लक्षण देखने के बाद ही उसका इलाज शुरू करना होगा.
WHO की गाइडलांइस को करें फॉलो
विश्व स्वास्थ्य संगठन की सारी गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा. किसी भी सस्पेक्ट मरीज की सारी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को देनी होगी. जरा सी भी लापरवाही पर डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई होगी.