नई दिल्ली: पाकिस्तान ने हाल ही में बाबर आजम की जगह पर मोहम्मद रिजवान को अपना वाइट बॉल कप्तान बनाया है. रिजवान के कप्तान बनते ही पाकिस्तान ने 7 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से उनके घर में कोई वनडे मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रिजवान की टीम ने कंगारूओं को 9 विकेट से धूल चटा दी है. इसके साथ ही सीरीज को जीवित रखते हुए 1-1 की बराबरी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में जोरदार वापसी की है. पाकिस्तान की वापसी हारिस राउफ के दम पर हुई, जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को सांस तक नहीं लेने दी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने महज 29 रन देकर 5 विकेट लिए. रऊफ की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को महज 163 रनों से हरा दिया. शाहीन अफरीद ने भी 3 विकेट चटकाए. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 90 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई.
As commanding as it gets 💪@imabd28 and @SaimAyub7's brilliant innings lead Pakistan to a nine-wicket win with 141 balls to spare! 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/pgQ1o5qcTb
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
हारिस रऊफ का कहर
हारिस रऊफ ने जोश इंग्लिश को अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुचेन और एरोन हार्डी के विकेट अपने नाम किए. इस तरह रउफ ने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. राउफ ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट कर दिया. हैरिस राउफ ने ग्लेन मैक्सवेल को भी बोल्ड किया. इसके साथ ही हैरिस ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन है.
हारिस रऊफ एडिलेड में एकदिवसीय मैच में 30 रन से कम देकर पांच विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बने. इससे पहले सोहेल खान ने 2015 में इसी मैदान पर भारत के खिलाफ 55 रन देकर पांच विकेट लिए थे. लेकिन अब एडिलेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड हारिस रऊफ के नाम हो गया है. सकलेन मुश्ताक ने 28 साल पहले इसी मैदान पर 29 रन देकर पांच विकेट लिए थे, लेकिन अब हारिस ने यह कारनामा किया है.
Terrific stuff from the tearaway quick #AUSvPAK
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
Check out Rauf's five-for here: https://t.co/0Zyiia0Zrn pic.twitter.com/QN8GsXWeKG
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग फेल
हैरानी की बात ये है कि दिग्गज बल्लेबाजों से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. शॉर्ट 19, मगरार्क 13 रन बना सके. इंग्लिश 18 रन बनाकर आउट हुए. लाबुचेन 6 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल भी 16 रन ही बना सके. हार्डी के बल्ले से 14 रन निकले.
Flipped around the corner - for SIX! #AUSvPAK pic.twitter.com/9D7sWOCoFM
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
जो बाबर नहीं कर पाए वो रिजवान ने कर दिखाया"
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 164 रनों के लक्ष्य को सईम अयूब 82 और अब्दुल्ला शफीक 64 नाबाद ने 26.3 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली. आपको बता दें कि पिछले 8 सालों बाबर आजम अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जीत नहीं दिला पाए थे लेकिन रिजवान ने बतौर कप्तान अपने पहले दौरे पर ही टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत दिला दी.