ETV Bharat / state

कुछ नया करने के जुनून ने इस शिक्षक को दिलाया राज्यस्तरीय सम्मान, सीएम योगी करेंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस पर बाराबंकी के शिक्षक को सीएम योगी सम्मानित करेंगे. बाराबंकी के शिक्षक बच्चों को नए-नए नवाचार करके पढ़ाते है. शिक्षक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के बच्चों को दिया है (passion of innovation).

etv bharat
नवाचार के पैशन
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:13 PM IST

बाराबंकी: विद्यालय में बेहतरीन शिक्षण कार्य और नवाचार करके बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाले बाराबंकी के एक शिक्षक को इस बार राज्य अध्यापक पुरस्कार (State Teacher Award) के लिए चुना गया है. शिक्षक दिवस पर सीएम योगी(CM YOGI) द्वारा सम्मानित होने वाले प्रदेश के टॉप टेन (top ten) शिक्षकों में बाराबंकी का ये शिक्षक भी शामिल है. इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय शिक्षक ने अपने स्कूल के बच्चों को दिया है.

दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस (Teacher day) के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. पहली बार ऐसा हुआ है जब प्रदेश के सभी जनपदों से राज्य अध्यापक पुरस्कार-2021(State Teacher Award 2021) के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से एक-एक शिक्षक का चयन किया है. दस शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी अपने हाथों से सम्मानित करेंगे. इन दस शिक्षकों में बाराबंकी के शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा भी शामिल(Barabanki teacher Dinesh Kumar Verma) हैं.

दिनेश कुमार वर्मा का वर्ष 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर सहायक अध्यापक चयन हुआ था. जिले के ब्लॉक सूरतगंज में इनकी पहली पोस्टिंग हुई. तराई क्षेत्र के इस स्कूल में इन्होंने अपने शिक्षण कार्य से बच्चों और अभिभावकों को खासा प्रभावित किया. वर्ष 2015 में इनका स्थानांतरण सिद्धौर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा में हो गया और तब से ये यहीं अपने नवाचारों(innovations) के जरिये बच्चों के सर्वांगीण विकास में लगे हुए हैं.

कोपवा आने के बाद से ही उत्साही दिनेश ने अपने स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की ठानी. इसके बाद कोपवा स्कूल को मॉडल स्कूल(Kotwa school became a model school) बना दिया. ये बच्चों को नई-नई तकनीकों से शिक्षित करते हैं. यही वजह है कि इन्हें स्कूल में नामांकन बढ़ाने, बच्चों में नवाचारी विज्ञान अध्यापन और बच्चों को कई खेल प्रतियोगिताओं में सफलता दिलाने के लिए अधिकारियों द्वारा कई बार पुरुस्कृत भी किया जा चुका है. बेसिक शिक्षा परिषद की पुस्तकों में QR यानी क्विक रिस्पांस कोड लगाने और ई-कंटेंट तैयार करने के लिए एससीईआरटी निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें:बाराबंकी: UP बोर्ड की तर्ज पर संपन्न हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा, 6 उर्दू शिक्षक सम्मानित

जिले में उत्कृष्ट अध्यापक का पुरस्कार भी दिनेश को मिल चुका है. यहीं नहीं राज्य स्तर पर लेसन प्लान लिखने के लिए प्रशस्ति पत्र, बेसिक शिक्षा में लिखी विज्ञान की कार्य पुस्तिका और अध्यापकों के प्रशिक्षण के मॉड्यूल तैयार करने के लिए भी इन्हें सम्मान मिल चुका है. शिक्षा क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करने वाले दिनेश वर्मा राज्यस्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता में भी चयनित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:गोण्डा के शिक्षक ने तैयार किया पराली निस्तारण मॉडल, राज्य स्तरीय पुरस्कार से हुआ सम्मानित

बाराबंकी: विद्यालय में बेहतरीन शिक्षण कार्य और नवाचार करके बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाले बाराबंकी के एक शिक्षक को इस बार राज्य अध्यापक पुरस्कार (State Teacher Award) के लिए चुना गया है. शिक्षक दिवस पर सीएम योगी(CM YOGI) द्वारा सम्मानित होने वाले प्रदेश के टॉप टेन (top ten) शिक्षकों में बाराबंकी का ये शिक्षक भी शामिल है. इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय शिक्षक ने अपने स्कूल के बच्चों को दिया है.

दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस (Teacher day) के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. पहली बार ऐसा हुआ है जब प्रदेश के सभी जनपदों से राज्य अध्यापक पुरस्कार-2021(State Teacher Award 2021) के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से एक-एक शिक्षक का चयन किया है. दस शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी अपने हाथों से सम्मानित करेंगे. इन दस शिक्षकों में बाराबंकी के शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा भी शामिल(Barabanki teacher Dinesh Kumar Verma) हैं.

दिनेश कुमार वर्मा का वर्ष 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर सहायक अध्यापक चयन हुआ था. जिले के ब्लॉक सूरतगंज में इनकी पहली पोस्टिंग हुई. तराई क्षेत्र के इस स्कूल में इन्होंने अपने शिक्षण कार्य से बच्चों और अभिभावकों को खासा प्रभावित किया. वर्ष 2015 में इनका स्थानांतरण सिद्धौर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा में हो गया और तब से ये यहीं अपने नवाचारों(innovations) के जरिये बच्चों के सर्वांगीण विकास में लगे हुए हैं.

कोपवा आने के बाद से ही उत्साही दिनेश ने अपने स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की ठानी. इसके बाद कोपवा स्कूल को मॉडल स्कूल(Kotwa school became a model school) बना दिया. ये बच्चों को नई-नई तकनीकों से शिक्षित करते हैं. यही वजह है कि इन्हें स्कूल में नामांकन बढ़ाने, बच्चों में नवाचारी विज्ञान अध्यापन और बच्चों को कई खेल प्रतियोगिताओं में सफलता दिलाने के लिए अधिकारियों द्वारा कई बार पुरुस्कृत भी किया जा चुका है. बेसिक शिक्षा परिषद की पुस्तकों में QR यानी क्विक रिस्पांस कोड लगाने और ई-कंटेंट तैयार करने के लिए एससीईआरटी निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें:बाराबंकी: UP बोर्ड की तर्ज पर संपन्न हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा, 6 उर्दू शिक्षक सम्मानित

जिले में उत्कृष्ट अध्यापक का पुरस्कार भी दिनेश को मिल चुका है. यहीं नहीं राज्य स्तर पर लेसन प्लान लिखने के लिए प्रशस्ति पत्र, बेसिक शिक्षा में लिखी विज्ञान की कार्य पुस्तिका और अध्यापकों के प्रशिक्षण के मॉड्यूल तैयार करने के लिए भी इन्हें सम्मान मिल चुका है. शिक्षा क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करने वाले दिनेश वर्मा राज्यस्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता में भी चयनित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:गोण्डा के शिक्षक ने तैयार किया पराली निस्तारण मॉडल, राज्य स्तरीय पुरस्कार से हुआ सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.