बाराबंकी : जिले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 मई को टिकैतनगर में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनसभा करने पहुंचेंगे. इसके लिए गुरुवार को डीएम उदय भान त्रिपाठी और जिले के एसपी अजय साहनी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.
सीएम योगी की जनसभा की तैयारी पूरी
- इस मौके पर तमाम भाजपा के नेता भी मौजूद रहे.
- जिले में चुनावी मौसम को देखते हुए प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है. प्रदेश के मुखिया चार मई को आ रहे हैं, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
- डीएम और कप्तान ने आज जनसभा स्थल पर भाजपा विधायक सतीश चंद शर्मा से भी बातचीत की.