बाराबंकी: जिले के एक स्कूल में बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जरा सी बात पर टीचर ने बच्चे को बुरी तरह से पिटाई कर दी. जब अभिभावकों ने मामले की शिकायत की तो स्कूल प्रशासन ने भी पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद परिवारीजनों ने मामले की पुलिस में शिकायत की.
क्या है मामला
- मामला बाराबंकी की सिटी कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ेल में स्थित एसडी कॉलेज का है.
- कोठी थाना क्षेत्र निवासी विनोद सोनी का पुत्र आराध्य दूसरी क्लास का छात्र है.
- छात्र की उसके क्लास टीचर ने इस कदर पिटाई कर दी, जिससे उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान बन गए.
- पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा क्लास में था. लंच टाइम के दौरान वो अपना लंच बॉक्स ढूंढ़ नहीं पा रहा था.
- क्लास टीचर उबैदा नाराज हो गई और छड़ी लेकर उसकी पिटाई कर दी.
- बच्चे के शरीर पर चोट के निशान भी बन गए.
क्लास टीचर की पिटाई से मासूम इतना सहम गया कि घर पहुंचने के बाद भी उसने मां से चोट के बारे में नहीं बताया. छोटे भाई ने मां से पूरी बात बताई. वहीं जब वह घर आया तो मामले की जानकारी हुई. जानकारी के बाद हम लोग स्कूल गए और प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की. जिसके बाद प्रधानाचार्य ने क्लास टीचर को बुलाया तो उसने माफी मांगी.
-आशु सोनी, छात्र के चाचा
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेल में स्थित एस.डी. कॉलेज का है. कोठी थाना क्षेत्र निवासी सर्राफा व्यापारी विनोद सोनी का पुत्र आराध्य दूसरी क्लास का छात्र है. घर वालों का आरोप है कि क्लास टीचर ने उसे मारा है, जिससे उसके शरीर पर चोट के निशान पड़ गए हैं. लड़के का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर क्लास टीचर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
-आर.एस. गौतम, एडिशनल एसपी, बाराबंकी