बाराबंकी : जिले में स्कूल गई एक मासूम बच्ची को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बस चालक समेत स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है.
क्या है मामला
- दरियाबाद थाना क्षेत्र के मीननगर के रहने वाले राजेश की चार वर्षीय पुत्री गुंजन को मंगलवार को गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका उसे घर से बुलाकर स्कूल ले गई थी.
- नौ बजे जब लंच का समय हुआ तो बच्ची स्कूल से बाहर आ गई.
- लापरवाह शिक्षकों ने इस बात का जरा भी ख्याल नही किया कि बच्चों को सड़क पर न जाने दें.
- स्कूल बिल्कुल सड़क किनारे है, उसी वक्त एक तेज रफ्तार बस ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- इस हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सड़क जाम कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर नहीं है जिसके चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल का गेट सड़क की दूसरी तरफ बनाया जाय. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है.