ETV Bharat / state

बाराबंकी: वीरांगना ऊदादेवी के शहादत दिवस पर निकाला गया कैंडल मार्च

यूपी के बाराबंकी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरांगना ऊदादेवी के शहादत दिवस के मौके पर जिले में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने ऊदादेवी अमर रहे और ऊदा तेरा ये बलिदान हिन्दुस्तान याद करेगा का नारा लगाया.

वीरांगना ऊदादेवी के शहादत दिवस पर निकाला गया कैंडल मार्च
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:37 AM IST

बाराबंकी: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरांगना ऊदादेवी के शहादत दिवस के मौके पर जिले में कैंडल मार्च निकाला गया. भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में गांधी भवन से निकला ये कैंडल मार्च छाया चौराहे पर समाप्त हुआ. कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने ऊदादेवी अमर रहे और ऊदा तेरा ये बलिदान हिन्दुस्तान याद करेगा का नारा लगाया.

जानकारी देते भाजपा सांसद.

भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि इस कैंडल मार्च के जरिये वे लोगों को संदेश दे रहे हैं कि एक अकेली महिला ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था. इसलिए हमारे देश की महिलाओं को कमजोर न समझा जाए. देश की रक्षा-सुरक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ेगी महिलाएं अपना बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगी.

इसे भी पढ़ें-बरेलीः कान्हा उपवन में गोवंशों की मौत से साधु-संतों में रोष, निकाला मार्च

16 नवम्बर 1857 को अमर शहीद ऊदादेवी आजादी की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गईं थी. इस दौरान उन्होंने बहादुरी के साथ अंग्रेजों का मुकाबला किया और 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था. वीरांगना ऊदादेवी ने साबित कर दिया कि अगर देश की रक्षा-सुरक्षा की बात आएगी तो महिलाएं भी अपना बलिदान देने में पीछे नहीं रहेंगी.

बाराबंकी: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरांगना ऊदादेवी के शहादत दिवस के मौके पर जिले में कैंडल मार्च निकाला गया. भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में गांधी भवन से निकला ये कैंडल मार्च छाया चौराहे पर समाप्त हुआ. कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने ऊदादेवी अमर रहे और ऊदा तेरा ये बलिदान हिन्दुस्तान याद करेगा का नारा लगाया.

जानकारी देते भाजपा सांसद.

भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि इस कैंडल मार्च के जरिये वे लोगों को संदेश दे रहे हैं कि एक अकेली महिला ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था. इसलिए हमारे देश की महिलाओं को कमजोर न समझा जाए. देश की रक्षा-सुरक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ेगी महिलाएं अपना बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगी.

इसे भी पढ़ें-बरेलीः कान्हा उपवन में गोवंशों की मौत से साधु-संतों में रोष, निकाला मार्च

16 नवम्बर 1857 को अमर शहीद ऊदादेवी आजादी की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गईं थी. इस दौरान उन्होंने बहादुरी के साथ अंग्रेजों का मुकाबला किया और 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था. वीरांगना ऊदादेवी ने साबित कर दिया कि अगर देश की रक्षा-सुरक्षा की बात आएगी तो महिलाएं भी अपना बलिदान देने में पीछे नहीं रहेंगी.

Intro:बाराबंकी ,16 नवम्बर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरांगना ऊदादेवी पासी के शहादत दिवस के मौके पर बाराबंकी में कैंडल मार्च निकाला गया । भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में नगर के गांधी भवन से निकला ये कैंडल मार्च छाया चौराहे पर समाप्त हुआ । मार्च के दौरान लोगों ने ऊदादेवी अमर रहे और ऊदा तेरा ये बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे थे । इस दौरान सांसद ने कहा कि मार्च के जरिये वे लोगों को सन्देश दे रहे हैं कि एक अकेली महिला ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था इसलिए हमारे देश की महिलाओं को कमजोर न समझा जाए । देश की रक्षा सुरक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ेगी महिलाएं अपना बलिदान देने से पीछे नही हटेंगी ।


Body:वीओ- वीरांगना ऊदादेवी के शहादत दिवस के मौके पर नगर के सिविल लाइन स्थित गांधी भवन से शनिवार की शाम भाजपा सांसद उपेंद्र रावत के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें तमाम वर्ग के लोगों ने भागेदारी की । सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि 16 नवम्बर 1857 को अमर शहीद ऊदादेवी आजादी की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गई थीं । इस दौरान उन्होंने बहादुरी के साथ अंग्रेजों का मुकाबला किया और 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था । इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च के जरिये वे संदेश देते हैं कि हमारे देश की महिलाओं को कमजोर न समझा जाय । महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला रही हैं । वीरांगना ऊदा देवी ने साबित कर दिया कि अगर देश की रक्षा सुरक्षा की बात आएगी तो महिलाएं भी अपना बलिदान देने में पीछे नही रहेंगी ।
बाईट- उपेंद्र रावत , भाजपा सांसद बाराबंकी


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.