ETV Bharat / state

"भाजपा मुक्त भारत" बनाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुरू किया अभियान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा मुक्त भारत अभियान को शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जेडीयू नेता बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए वे तमाम दलों को गोलबंद कर रहे हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:16 PM IST

जानकारी देते हुए जेडीयू नेता श्रवण कुमार पटेल

बाराबंकी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है. बाराबंकी में सम्पूर्ण स्वराज रैली के बहाने पीस पार्टी, किसान पार्टी और जेडीयू ने अपना इरादा साफ कर दिया है. रैली में नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार पटेल ने कहा कि भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए वे तमाम दलों को गोलबंद कर रहे हैं. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में एक मजबूत गठबंधन तैयार किया जा रहा है. इसके लिए फरवरी से नीतीश पूरे देश मे घूम-घूम कर छोटे बड़े तमाम दलों को एक जुट करने जा रहे हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार पटेल से तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत ने एक्सक्लुसिव बातचीत की.

भले ही अभी लोकसभा 2024 के चुनाव में साल भर से ज्यादा का समय हो. लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी हैं. रविवार को बाराबंकी में आयोजित सम्पूर्ण स्वराज रैली के जरिए कई दलों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रैली में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब, किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीएल वर्मा और बिहार प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार पटेल शामिल हुए. पीस पार्टी द्वारा आयोजित सम्पूर्ण स्वराज रैली के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की गई. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि ऐसी रैलियों के जरिए छोटे बड़े तमाम दलों को गोलबंद किया जा रहा है. ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंका जा सके. कहा कि भाजपा शासन के रहते गरीबों, वंचितों और ओबीसी समाज को इंसाफ नहीं मिल सकता. इसी लिए नीतीश कुमार एक मजबूत गठबंधन बना रहे हैं.

श्रवण कुमार पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में तमाम छोटे बड़े दलों के नेताओं से बात की है, जो लोग भाजपा मुक्त भारत चाहते हैं. उनको इकट्ठा किया जा रहा है. फरवरी से नीतीश कुमार देश भर के तमाम राज्यों का दौरा कर ऐसे लोगों को साथ लाएंगे. एक मजबूत गठबंधन बनाया जाएगा. क्योंकि भाजपा को हटाने के लिए मजबूत और एक जैसी विचारधारा के लोगो का गठबंधन जरूरी है. कहा कि ऐसे सभी दलों का स्वागत है, जो लोग भाजपा हटाना चाहते हैं. चाहे वो अखिलेश हों या ओवैसी या कोई भी नेता.

यह भी पढ़ें- खनन की अनुमति न देने पर भाजपा नेत्री ने काटा हंगामा, तहसीलदार को फंसाने की दी धमकी

जानकारी देते हुए जेडीयू नेता श्रवण कुमार पटेल

बाराबंकी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है. बाराबंकी में सम्पूर्ण स्वराज रैली के बहाने पीस पार्टी, किसान पार्टी और जेडीयू ने अपना इरादा साफ कर दिया है. रैली में नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार पटेल ने कहा कि भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए वे तमाम दलों को गोलबंद कर रहे हैं. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में एक मजबूत गठबंधन तैयार किया जा रहा है. इसके लिए फरवरी से नीतीश पूरे देश मे घूम-घूम कर छोटे बड़े तमाम दलों को एक जुट करने जा रहे हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार पटेल से तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत ने एक्सक्लुसिव बातचीत की.

भले ही अभी लोकसभा 2024 के चुनाव में साल भर से ज्यादा का समय हो. लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी हैं. रविवार को बाराबंकी में आयोजित सम्पूर्ण स्वराज रैली के जरिए कई दलों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रैली में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब, किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीएल वर्मा और बिहार प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार पटेल शामिल हुए. पीस पार्टी द्वारा आयोजित सम्पूर्ण स्वराज रैली के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की गई. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि ऐसी रैलियों के जरिए छोटे बड़े तमाम दलों को गोलबंद किया जा रहा है. ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंका जा सके. कहा कि भाजपा शासन के रहते गरीबों, वंचितों और ओबीसी समाज को इंसाफ नहीं मिल सकता. इसी लिए नीतीश कुमार एक मजबूत गठबंधन बना रहे हैं.

श्रवण कुमार पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में तमाम छोटे बड़े दलों के नेताओं से बात की है, जो लोग भाजपा मुक्त भारत चाहते हैं. उनको इकट्ठा किया जा रहा है. फरवरी से नीतीश कुमार देश भर के तमाम राज्यों का दौरा कर ऐसे लोगों को साथ लाएंगे. एक मजबूत गठबंधन बनाया जाएगा. क्योंकि भाजपा को हटाने के लिए मजबूत और एक जैसी विचारधारा के लोगो का गठबंधन जरूरी है. कहा कि ऐसे सभी दलों का स्वागत है, जो लोग भाजपा हटाना चाहते हैं. चाहे वो अखिलेश हों या ओवैसी या कोई भी नेता.

यह भी पढ़ें- खनन की अनुमति न देने पर भाजपा नेत्री ने काटा हंगामा, तहसीलदार को फंसाने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.