बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार से शुरू हुए नामांकन प्रकिया के पहले दिन कोई भी नामांकन दाखिल नही हुआ. लेकिन सात सम्भावित प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए. पर्चा लेने वालों में एक कांग्रेस और एक बसपा उम्मीदवार शामिल है.
बाराबंकी उपचुनाव के लिए प्रशासन ने की पूरी तैयारी-
सूबे में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनावों को लेकर शनिवार को अधिसूचना जारी होते ही बाराबंकी जिलप्रशासन हरकत में आ गया है. यहां के जैदपुर विधानसभा से भाजपा विधायक रहे उपेंद्र रावत के लोकसभा सांसद बन जाने से ये सीट खाली हो गई थी. अब इसी सीट पर उपचुनाव होना है. आदर्श चुनाव आचार संहिता के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए अलग अलग टीमों का गठन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-'द स्माइल बास्केट' से आपकी 'यूजलेस' चीजें बनेंगी किसी के लिए 'यूजफुल'!
21 अक्टूबर को मतदान, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे-
सोमवार 23 सितम्बर से 30 सिताम्बर तक नामांकन होना है जिसमें 28 को चौथा शनिवार और 29 सिताम्बर को रविवार होने के चलते छुट्टी रहेगी और नामांकन नही होंगे. अक्टूबर 21 को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए 282 मतदान केंद्र और 445 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. यहां कुल 379754 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस कप्तान कार्यालय की दीवार पर लगे एक पार्टी के पोस्टर्स को उन्होंने उतरवाया.