ETV Bharat / state

नहर में दो मासूमों का मिला शव, दो दिन पहले बाजार घुमाने ले गया था मामा - फतेहपुर थाना क्षेत्र

बाराबंकी जिले में दो मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
सतरिख थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:25 PM IST

बाराबंकीः सतरिख थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास बुधवार को दो मासूम बच्चों के शव पाए गए. मौके पर पहुंचकर बच्चों के पिता रामकिशोर ने शवों की शिनाख्त की. शवों पर चोट के निशान पाए गए हैं. परिजनों ने हत्या की को आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसारा गांव के रहने वाले रामकिशोर के दो बेटे कृष्णा (8) और दिव्यांश (6) को मामा महेंद्र कुमार सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बाजार ले जाने की बात कहकर ले गया था. देर शाम 7 बजे तक जब महेंद्र बच्चों को लेकर नहीं लौटा, तो घर वाले चिंतित होने लगे और खोजबीन शुरू कर दी. महेंद्र को फोन लगाया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला. लिहाजा परिजनों को यकीन हो गया कि महेंद्र ने बच्चों को गायब कर दिया है.

पढ़ेंः युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका

पिता रामकिशोर ने बताया कि उसका साला महेंद्र कुमार देवां थाना क्षेत्र के खेवली गांव का रहने वाला है. पिछले दो महीने से महेंद्र उसके घर रह रहा था. सोमवार को महेंद्र ने उसकी पत्नी से गाड़ी सर्विसिंग कराने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी उसने मना कर दिया था. इसके बाद सोमवार शाम को ही दोनों बच्चों को लेकर वह गायब हो गया. रामकिशोर ने अपने साले महेंद्र कुमार के खिलाफ मंगलवार को फतेहपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः सतरिख थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास बुधवार को दो मासूम बच्चों के शव पाए गए. मौके पर पहुंचकर बच्चों के पिता रामकिशोर ने शवों की शिनाख्त की. शवों पर चोट के निशान पाए गए हैं. परिजनों ने हत्या की को आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसारा गांव के रहने वाले रामकिशोर के दो बेटे कृष्णा (8) और दिव्यांश (6) को मामा महेंद्र कुमार सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बाजार ले जाने की बात कहकर ले गया था. देर शाम 7 बजे तक जब महेंद्र बच्चों को लेकर नहीं लौटा, तो घर वाले चिंतित होने लगे और खोजबीन शुरू कर दी. महेंद्र को फोन लगाया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला. लिहाजा परिजनों को यकीन हो गया कि महेंद्र ने बच्चों को गायब कर दिया है.

पढ़ेंः युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका

पिता रामकिशोर ने बताया कि उसका साला महेंद्र कुमार देवां थाना क्षेत्र के खेवली गांव का रहने वाला है. पिछले दो महीने से महेंद्र उसके घर रह रहा था. सोमवार को महेंद्र ने उसकी पत्नी से गाड़ी सर्विसिंग कराने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी उसने मना कर दिया था. इसके बाद सोमवार शाम को ही दोनों बच्चों को लेकर वह गायब हो गया. रामकिशोर ने अपने साले महेंद्र कुमार के खिलाफ मंगलवार को फतेहपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.