बाराबंकी: जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और पूरी सतर्कता के साथ चार केंद्रों पर यूपी बोर्ड के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. ढाई लाख कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पांच सौ परीक्षक लगाए गए हैं. हालांकि सभी केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई है बावजूद इसके शिक्षकों में अनजाना भय व्याप्त है.
25 मई तक किया जाएगा उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन
कोरोना वायरस को लेकर डर और दहशत के बीच मंगलवार से जिले में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. मूल्यांकन के लिए जिले में चार केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जमीलुर्रह्मान गर्ल्स इंटर कॉलेज और जीजीआईसी सतरिख में बनाए गए हैं. तकरीबन ढाई लाख कापियों का मूल्यांकन होना है, जिसमें एक लाख पांच हजार इंटरमीडिएट और एक लाख 45 हजार हाईस्कूल की कॉपियां हैं. मूल्यांकन कार्य को 25 मई तक समाप्त किया जाना है. इसके लिए पांच सौ परीक्षक लगाए गए हैं.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे ख्याल
कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर हर केंद्र पर व्यापक व्यवस्था की गई है. केंद्र में प्रवेश करते समय शिक्षकों का थर्मल टेम्परेचर लिया जाता है, उसके बाद हाथों को सैनिटाइज और मास्क लगाकर ही अंदर जाने की अनुमति दी गई है. कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों के बीच कम से कम दो गज का फासला रखा गया है.
डीआईओएस राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल फॉलो करने पर मूल्यांकन कार्य में लगे. शिक्षकों को डरने की आवश्यकता नहीं है.