बाराबंकीः विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने गरीब और असहायों के बीच कंबल बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि धनी लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिये. सर्द मौसम में ठंड की मार झेल रहे गरीबों के लिए कंबल और गर्म कपड़े किसी वरदान से कम नहीं है.
ठंड से ठिठूरे लोग
एकाएक हाड़ कपा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं गरीबों को ठंड में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बार ठंड को देखते हुए शासन से खादी कंबलों की पहली खेप दो दिन पहले तहसील मुख्यालय पर पहुंची थी. अचानक बदले मौसम को देखते हुए अधिकारियों ने जल्द से जल्द पात्र लोगों को कंबल बांटने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. स्थानीय नहर कोठी पर उप जिला अधिकारी फतेहपुर पंकज सिंह द्वारा कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने शिरकत की. लेखपालों के माध्यम से पात्र लोगों की लिस्ट तैयार की गयी थी. इन लोगों को कबंल बांटने के स्थान पर बुलाया गया. जिसके बाद इनको विधायक और अधिकारियों ने कंबल बांटे. ठंड में कंबल पाकर लोग खुश नज़र आये.