बाराबंकी: कांग्रेस सरकार में वोट देखकर योजनाएं बनाई जाती थीं जबकि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चल रही है. यह कहना है दिल्ली प्रदेश के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद मनोज तिवारी का. मनोज तिवारी सोमवार को बाराबंकी में मोदी सरकार के 09 साल पूरे होने पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गरीब कल्याण के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने में जुटे हैं.
बताते चलें कि मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर जगह जगह जनसभाओं के बहाने भाजपा ने अभी से ही 2024 के चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर स्थित मसौली चौराहे के करीब आयोजित जनसभा में पहुंचे सांसद मनोज तिवारी और जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की नैमिषयरण्य यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के वक्त बहुत सारे बहुरूपिये आएंगे मगर इनको 2024 के चुनाव में सबक सिखाना है. कांग्रेस पर भी मनोज तिवारी ने जमकर प्रहार किया.उन्होंने कहा कि कांग्रेसी शासन में भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण चरम पर था. सरकारी योजनाओं में बिचौलिये 85 प्रतिशत तक कमीशन हड़प लिया करते थे.
उन्होंने कहा कि यूपी की राजनीति को पहले जातिवाद के नाम से जाना जाता था लेकिन पीएम मोदी ने जातिवाद की राजनीति को विकास में बदल दिया है. मनोज तिवारी ने भोजपुरी गीत सुनाकर जनता को जोड़ा. जनसभा में भारी संख्या में आई महिलाओं के हाथों में मोबाइल देख वे गदगद नजर आए.उन्होंने कहा कि आज की सबसे बड़ी उपलब्धि डिजिटलाइजेशन है. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में एक बार फिर अपना गीत दोहराया "जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे". इस दौरान उन्होंने उपस्थित भीड़ से मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः पत्नी से झगड़े के बाद गुस्साए पति ने 3 साल की बेटी को पटक-पटकर मार डाला