बाराबंकी : जिले में युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास विभाग की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के दर्जनों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा ने युवा कल्याण विभाग का ध्वज फहरा कर की. वहीं इससे पहले खिलाड़ियों को खेल भावना बनाये रखने की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे लाने के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है.
पांच विधाओं में होंगी प्रतियोगिताएं
शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत 15 सौ मीटर महिला और पुरुष दौड़ से हुई. जिसमें विजयी खिलाड़ियों को विधायक सतीश शर्मा ने पुरुस्कृत किया. 1500 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान हैदरगढ़ ब्लॉक की राजंगी पाठक, द्वितीय स्थान बनीकोडर ब्लॉक की लक्ष्मी चौहान और तृतीय स्थान सूरतगंज ब्लॉक की पूजा ने हासिल किया. जबकि पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान हैदरगढ़ ब्लॉक के हेमंत, द्वितीय स्थान बनीकोडर ब्लॉक के अमन और तृतीय स्थान देवां ब्लॉक के रंजीत ने हासिल किया. दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल, भारोत्तोलन, एथेलेटिक्स और कुश्ती जैसी पांच विधाओं में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी.
मंडल स्तर पर मिलेगा खेलने का मौका
जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मंडल स्तर पर और फिर वहां विजयी होने पर उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.