ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के टिकट को लेकर गरमायी सियासत, भाजपा विधायक ने दावेदारों को दी बुलडोजर की धमकी - barabanki hindi news

यूपी में निकाय चुनाव (Municipal elections in UP) में टिकट को लेकर सियासत तेज हो गई है. ऐसे में बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक का दावेदारों को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
भाजपा विधायक दिनेश कुमार रावत
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:51 AM IST

बाराबंकीः यूपी में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी प्रत्याशियों की घोषणा भले ही न की हो लेकिन टिकट को लेकर सियासत तेज हो गई है. लोग अपने-अपने हिसाब से कायदा कानून तय करने लगे हैं. बाराबंकी में हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत के तो अपने ही नियम हैं. उनका कहना है कि जिसने भी पार्टी से टिकट मांगा और टिकट न मिलने पर विरोध किया, तो उस पर बुलडोजर चलेगा. विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भाजपा विधायक दिनेश कुमार रावत

निकाय चुनाव का आरक्षण जारी होते ही टिकट के दावेदार नेताओं की चौखट की परिक्रमा करने में लग गए हैं. हालांकि अभी किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. यही वजह है कि लोग टिकट पाने की दौड़ में लग गए हैं. एक-एक टिकट के लिए कई कई दावेदार हैं.

बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक दिनेश कुमार रावत ने अभी से ही दावेदारों को धमकाना शुरू कर दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार को नगर पंचायत सुबेहा के कस्बे में मोहल्ला हसनपुर में निकाय चुनाव को लेकर बैठक थी. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, हैदरगढ़ विधायक दिनेश कुमार रावत समेत कई नेता मौजूद थे. बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि या तो उनकी पार्टी से टिकट न मांगिये और अगर मांगिये तो जिसको पार्टी लड़ाए उसका विरोध न करिए वरना हमारा बुलडोजर जाएगा.

पढ़ेंः निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन में, पदाधिकारियों ने किया मंथन

बाराबंकीः यूपी में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी प्रत्याशियों की घोषणा भले ही न की हो लेकिन टिकट को लेकर सियासत तेज हो गई है. लोग अपने-अपने हिसाब से कायदा कानून तय करने लगे हैं. बाराबंकी में हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत के तो अपने ही नियम हैं. उनका कहना है कि जिसने भी पार्टी से टिकट मांगा और टिकट न मिलने पर विरोध किया, तो उस पर बुलडोजर चलेगा. विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भाजपा विधायक दिनेश कुमार रावत

निकाय चुनाव का आरक्षण जारी होते ही टिकट के दावेदार नेताओं की चौखट की परिक्रमा करने में लग गए हैं. हालांकि अभी किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. यही वजह है कि लोग टिकट पाने की दौड़ में लग गए हैं. एक-एक टिकट के लिए कई कई दावेदार हैं.

बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक दिनेश कुमार रावत ने अभी से ही दावेदारों को धमकाना शुरू कर दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार को नगर पंचायत सुबेहा के कस्बे में मोहल्ला हसनपुर में निकाय चुनाव को लेकर बैठक थी. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, हैदरगढ़ विधायक दिनेश कुमार रावत समेत कई नेता मौजूद थे. बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि या तो उनकी पार्टी से टिकट न मांगिये और अगर मांगिये तो जिसको पार्टी लड़ाए उसका विरोध न करिए वरना हमारा बुलडोजर जाएगा.

पढ़ेंः निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन में, पदाधिकारियों ने किया मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.