ETV Bharat / state

विपक्षियों को जनता ने नकार दिया है, इस वजह से फ्रस्ट्रेटेड हैं: ब्रजेश पाठक - मंत्री ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर बयान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक कचहरी परिसर में बने नए हाल के उद्घाटन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

etv bharat
ईटीवी भारत से बात करते मंत्री ब्रजेश पाठक.
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 12:02 AM IST

बाराबंकी: बाराबंकी पहुंचे विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नए बजट में हम न्यायपालिका और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संकल्प लेकर आए हैं. जनपद न्यायालयों की दीवार, सीसीटीवी और आवश्यकतानुसार कोर्ट रूम बनवाएंगे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. आने वाले चुनाव में आप देखेंगे फिर वह परास्त होंगे.

ईटीवी भारत से बात करते मंत्री ब्रजेश पाठक.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि महिलाओं एवं नाबालिगों के प्रति होने वाले अपराधों पर हमारी सरकार सजग और गंभीर है. हमारी न्यायपालिका भी ऐसे मामलों पर अच्छा काम कर रही है. तीन वर्ष पूर्व थानों में बैठ कर दो रंग के झंडे लगाकर गुंडागर्दी की जाती थी. अब भाजपा की सरकार में सभी सुरक्षित हैं, यह जनता जानती है.

ये भी पढ़ें- भय के आधार पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करना महापाप है: राजनाथ सिंह

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें पब्लिक ने नकार दिया है, क्या उनसे उम्मीद करते हैं कि वह हमारा समर्थन करेंगे? हम उनसे बिल्कुल समर्थन की उम्मीद नहीं करते हैं. वह लोग फ्रस्ट्रेटेड हैं.

महिलाओं और नाबालिगों पर होने वाले अपराध पर कहा कि 180 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले गए हैं, जिसमें से 144 महिलाओं के लिए है और शेष उन नाबालिग बच्चों के लिए बनाए गए हैं, जिनके साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो जाती है. हम ऐसे मामलों में सजा भी बहुत तेजी के साथ दे रहे हैं. कई जिलों में हमने मात्र तीन महीने में निर्णय दिया है, जिसमें कई जगह फांसी की सजा हुई है और कई जगह उम्रकैद की सजा हुई है.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2020: जानिए योगी सरकार के चौथे बजट में किसे क्या मिला

महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं पर हमारी सरकार गंभीर है. इस दिशा में हमारी न्यायपालिका भी बहुत अच्छा काम कर रही है. उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य की जनता यह जानती है कि भाजपा की सरकार में सभी सुरक्षित हैं.

बाराबंकी: बाराबंकी पहुंचे विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नए बजट में हम न्यायपालिका और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संकल्प लेकर आए हैं. जनपद न्यायालयों की दीवार, सीसीटीवी और आवश्यकतानुसार कोर्ट रूम बनवाएंगे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. आने वाले चुनाव में आप देखेंगे फिर वह परास्त होंगे.

ईटीवी भारत से बात करते मंत्री ब्रजेश पाठक.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि महिलाओं एवं नाबालिगों के प्रति होने वाले अपराधों पर हमारी सरकार सजग और गंभीर है. हमारी न्यायपालिका भी ऐसे मामलों पर अच्छा काम कर रही है. तीन वर्ष पूर्व थानों में बैठ कर दो रंग के झंडे लगाकर गुंडागर्दी की जाती थी. अब भाजपा की सरकार में सभी सुरक्षित हैं, यह जनता जानती है.

ये भी पढ़ें- भय के आधार पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करना महापाप है: राजनाथ सिंह

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें पब्लिक ने नकार दिया है, क्या उनसे उम्मीद करते हैं कि वह हमारा समर्थन करेंगे? हम उनसे बिल्कुल समर्थन की उम्मीद नहीं करते हैं. वह लोग फ्रस्ट्रेटेड हैं.

महिलाओं और नाबालिगों पर होने वाले अपराध पर कहा कि 180 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले गए हैं, जिसमें से 144 महिलाओं के लिए है और शेष उन नाबालिग बच्चों के लिए बनाए गए हैं, जिनके साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो जाती है. हम ऐसे मामलों में सजा भी बहुत तेजी के साथ दे रहे हैं. कई जिलों में हमने मात्र तीन महीने में निर्णय दिया है, जिसमें कई जगह फांसी की सजा हुई है और कई जगह उम्रकैद की सजा हुई है.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2020: जानिए योगी सरकार के चौथे बजट में किसे क्या मिला

महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं पर हमारी सरकार गंभीर है. इस दिशा में हमारी न्यायपालिका भी बहुत अच्छा काम कर रही है. उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य की जनता यह जानती है कि भाजपा की सरकार में सभी सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.