बाराबंकी: जिले में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर सफीपुर गांव में दीवारों पर सत्तारुढ़ दल के पोस्टर लगे हैं. लगभग दो हफ्तों से ये पोस्टर लगे हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
सफीपुर गांव के आसपास करीब 10 जगहों पर इसी प्रकार के बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इसके बावजूद भी प्रशासनक लगभग 10 दिनों से भी ज्यादा पहले लगे इन पोस्टरों पर आंख मूंदे हुए हैं, जबकि यह पोस्टर बिल्कुल सड़क के किनारे लगे हुए हैं.
स्थानीय निवासी राम महेश वर्मा का कहना है कि इसी प्रकार का पोस्टर उनके घर की दीवार पर भी लगा दिया गया है. इस प्रकार से पोस्टर लगाना और उसके बाद उस पर कालिख पोतना लोगों को नागवार गुजर रहा है. गांव वालों का मानना है कि आचार संहिता का अनुपालन सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए.