ETV Bharat / state

बाराबंकी: सत्ता की हनक में भाजपा का प्रचार, उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां - चुनाव आयोग

जिले में राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्रियां अभी भी सार्वजनिक जगहों पर देखी जा सकती हैं. सत्ताधारी दल के पोस्टर और बैनर दीवारों पर चिपकाए जा रहे हैं, लेकिन निर्वाचन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

आचार संहिता की उड़ रही खुलेआम धज्जियां
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 12:15 AM IST

बाराबंकी: जिले में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर सफीपुर गांव में दीवारों पर सत्तारुढ़ दल के पोस्टर लगे हैं. लगभग दो हफ्तों से ये पोस्टर लगे हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

सफीपुर गांव के आसपास करीब 10 जगहों पर इसी प्रकार के बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इसके बावजूद भी प्रशासनक लगभग 10 दिनों से भी ज्यादा पहले लगे इन पोस्टरों पर आंख मूंदे हुए हैं, जबकि यह पोस्टर बिल्कुल सड़क के किनारे लगे हुए हैं.

आचार संहिता की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

स्थानीय निवासी राम महेश वर्मा का कहना है कि इसी प्रकार का पोस्टर उनके घर की दीवार पर भी लगा दिया गया है. इस प्रकार से पोस्टर लगाना और उसके बाद उस पर कालिख पोतना लोगों को नागवार गुजर रहा है. गांव वालों का मानना है कि आचार संहिता का अनुपालन सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए.

बाराबंकी: जिले में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर सफीपुर गांव में दीवारों पर सत्तारुढ़ दल के पोस्टर लगे हैं. लगभग दो हफ्तों से ये पोस्टर लगे हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

सफीपुर गांव के आसपास करीब 10 जगहों पर इसी प्रकार के बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इसके बावजूद भी प्रशासनक लगभग 10 दिनों से भी ज्यादा पहले लगे इन पोस्टरों पर आंख मूंदे हुए हैं, जबकि यह पोस्टर बिल्कुल सड़क के किनारे लगे हुए हैं.

आचार संहिता की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

स्थानीय निवासी राम महेश वर्मा का कहना है कि इसी प्रकार का पोस्टर उनके घर की दीवार पर भी लगा दिया गया है. इस प्रकार से पोस्टर लगाना और उसके बाद उस पर कालिख पोतना लोगों को नागवार गुजर रहा है. गांव वालों का मानना है कि आचार संहिता का अनुपालन सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए.

Intro:बाराबंकी ,19 अप्रैल । सत्ता की हनक में भाजपा का प्रचार उड़ रही है आचार संहिता की धज्जियां. बाराबंकी जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर सफीपुर गांव के तरफ मुड़ते ही लगे हैं अबकी बार मोदी सरकार के पोस्टर. लोगों की माने तो यह 10 दिन से लगा हुआ है. पोस्टर के बगल में डेट भी लिखी हुई है, जिस पर 8 अप्रैल 2019 अंकित है. गांव सफीपुर के आसपास में करीब 10 जगहों पर इसी प्रकार के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. प्रशासनिक व्यवस्था लगभग 10 दिनों से भी ज्यादा पहले लगे इन पोस्टरों पर आंख मूंदे हुए हैं. जबकि यह पोस्टर बिल्कुल सड़क के किनारे लगे हुए हैं.


Body:बाराबंकी में आदर्श आचार संहिता और प्रशासनिक व्यवस्था भाजपा के बैनर पोस्टर ओं के आगे घुटने टेकते दिखाई दे रही है. स्थानीय निवासी किसान सुंदर लाल का कहना है कि यह पोस्टर काफी दिनों से लगे हुए हैं जब हमने उनसे पूछा कि किसने लगाया आपने किसी को देखा ? तब उन्होंने बताया नहीं उन्होंने कहीं किसी को नहीं देखा है लेकिन इसे लगाया तो गया है.

स्थानीय निवासी राम महेश वर्मा का कहना है कि इसी प्रकार के पोस्टर उनके घर की दीवार पर भी लगा दिया गया है. इस प्रकार से पोस्टर लगाना, और उसके बाद उस पर कालिख पोतना इनको नागवार गुजर रहा है. इनका मानना है कि आचार संहिता का अनुपालन सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए ,और यह कहते हुए उनका इशारा भाजपा को चुनाव आयोग और प्रशासनिक व्यवस्था के द्वारा मिल रही छूट की तरफ था.



Conclusion:इस प्रकार से चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किए जाने के बाद भी भाजपा के द्वारा बैनर पोस्टर लगवाना कहां तक ठीक है ? प्रशासन और चुनावी व्यवस्था इसका संज्ञान कब लेगी और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कब होगा ? इस प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कब की जाएगी ? आए दिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सत्ता का लाभ लेते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और प्रशासन मौन है.

bite -
.
1- सुंदरलाल ,स्थानीय निवासी किसान सफीपुर बाराबंकी.

2- राम महेश वर्मा , स्थानीय निवासी सफीपुर बाराबंकी.

रिपोर्ट- आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी 9628 4769 07
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.