ETV Bharat / state

बाराबंकी: CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला थानाध्यक्ष लाइन हाजिर - Use of indecent words against Yogi

बाराबंकी में असंदरा थानाध्यक्ष ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह ने सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को आरोपी एसओ को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश ने एसपी से कार्यवाही की मांग
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 12:34 PM IST

बाराबंकी: जिले में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश ने असंदरा थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर एडिशनल एसपी से मुलाकात की थी. शशांक कुसमेश का आरोप है कि असंदरा थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह ने गोरक्षनाथ पीठ के महंत और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अमर्यादित और अपशब्दों का इस्तेमाल करके उनका अपमान किया.

जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश का कहना है कि मेरी गोरक्ष पीठ से काफी आस्था है. इसलिए मेरी भावनाएं आहत हुई हैं.ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष के पद पर रहते हुए थाना परिसर में सार्वजनिक रूप से सरकार के प्रति विद्रोह की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. इनके इस काम से आम जनमानस में काफी रोष है, इसलिए ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना आवश्यक है.

इसे भी पढ़े-सीएम की सख्ती बेअसर, जिलों के अफसरों की लापरवाही, राजधानी तक दौड़ लगा रहे फरियादी

जिलाध्यक्ष ने कहा कि एसओ के अपशब्द कहने की ऑडियो क्लिप भी है. शशांक कुसमेश ने एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

एसओ ने थाने में एक वादी को समझाने के दौरान सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसका ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओ में खासा आक्रोश था. यह ऑडियो भाजपा जिलाध्यक्ष तक पहुंचा. इस मामले के लेकर शशांक कुसमेश ने एडिशनल एसपी से कार्रवाई की मांग की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: जिले में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश ने असंदरा थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर एडिशनल एसपी से मुलाकात की थी. शशांक कुसमेश का आरोप है कि असंदरा थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह ने गोरक्षनाथ पीठ के महंत और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अमर्यादित और अपशब्दों का इस्तेमाल करके उनका अपमान किया.

जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश का कहना है कि मेरी गोरक्ष पीठ से काफी आस्था है. इसलिए मेरी भावनाएं आहत हुई हैं.ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष के पद पर रहते हुए थाना परिसर में सार्वजनिक रूप से सरकार के प्रति विद्रोह की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. इनके इस काम से आम जनमानस में काफी रोष है, इसलिए ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना आवश्यक है.

इसे भी पढ़े-सीएम की सख्ती बेअसर, जिलों के अफसरों की लापरवाही, राजधानी तक दौड़ लगा रहे फरियादी

जिलाध्यक्ष ने कहा कि एसओ के अपशब्द कहने की ऑडियो क्लिप भी है. शशांक कुसमेश ने एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

एसओ ने थाने में एक वादी को समझाने के दौरान सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसका ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओ में खासा आक्रोश था. यह ऑडियो भाजपा जिलाध्यक्ष तक पहुंचा. इस मामले के लेकर शशांक कुसमेश ने एडिशनल एसपी से कार्रवाई की मांग की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.