ETV Bharat / state

बाराबंकी: धूमधाम से निकली भरत मिलाप शोभायात्रा, जगह-जगह लोगों ने उतारी आरती

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 9:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार की शाम परम्परागत रूप से बड़े ही धूमधाम के साथ भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में नगर के तमाम लोग शामिल हुए. वहीं रास्ते में जगह-जगह लोगों ने रथों को रोककर कलाकारों की आरती भी उतारी.

धूमधाम से निकली भरत मिलाप शोभायात्रा

बाराबंकी: जिले की प्राचीन रामलीला में गुरुवार की शाम परम्परागत रूप से बड़े ही धूमधाम के साथ भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली गई. नगर के पुराने सिटी स्कूल के पास स्थित कल्याणेश्वर मंदिर से निकली ये शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई दशहरा बाग स्थित रामलीला मैदान पहुंची. बैंड बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में नगर के तमाम लोग शामिल हुए. वहीं रास्ते मे जगह-जगह लोगों ने रथों को रोककर कलाकारों की आरती भी की.

धूमधाम से निकली भरत मिलाप शोभायात्रा

खास होता है भरत मिलाप का दृश्य-

  • जिले की प्राचीन रामलीला की अपनी खास पहचान है.
  • इसमें कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देते हैं.
  • भरत मिलाप के दृश्य का एक खास आकर्षण होता है.
  • शोभायात्रा की शुरूआत नगर के पुराने सिटी स्कूल से गाजे बाजे के साथ होती है.
  • सट्टी बाजार, दर्पण, घण्टाघर, धनोखर चौराहा, खोयमण्डी और सतरिख नाका होते हुए रामलीला मैदान पहुंचती है.
  • इस दौरान बाहर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने आई टीमें रास्ते भर भजन, नृत्य पेश करती हैं.
  • अलग-अलग रथों पर राम, लक्ष्मण, सीता, और भरत सवार रहते हैं.
  • जगह-जगह भक्त रथों को रोककर आरती करते हैं.

यह भी पढ़ें: पीसीएस 2017 का परिणाम घोषित, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने किया टॉप

बाराबंकी: जिले की प्राचीन रामलीला में गुरुवार की शाम परम्परागत रूप से बड़े ही धूमधाम के साथ भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली गई. नगर के पुराने सिटी स्कूल के पास स्थित कल्याणेश्वर मंदिर से निकली ये शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई दशहरा बाग स्थित रामलीला मैदान पहुंची. बैंड बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में नगर के तमाम लोग शामिल हुए. वहीं रास्ते मे जगह-जगह लोगों ने रथों को रोककर कलाकारों की आरती भी की.

धूमधाम से निकली भरत मिलाप शोभायात्रा

खास होता है भरत मिलाप का दृश्य-

  • जिले की प्राचीन रामलीला की अपनी खास पहचान है.
  • इसमें कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देते हैं.
  • भरत मिलाप के दृश्य का एक खास आकर्षण होता है.
  • शोभायात्रा की शुरूआत नगर के पुराने सिटी स्कूल से गाजे बाजे के साथ होती है.
  • सट्टी बाजार, दर्पण, घण्टाघर, धनोखर चौराहा, खोयमण्डी और सतरिख नाका होते हुए रामलीला मैदान पहुंचती है.
  • इस दौरान बाहर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने आई टीमें रास्ते भर भजन, नृत्य पेश करती हैं.
  • अलग-अलग रथों पर राम, लक्ष्मण, सीता, और भरत सवार रहते हैं.
  • जगह-जगह भक्त रथों को रोककर आरती करते हैं.

यह भी पढ़ें: पीसीएस 2017 का परिणाम घोषित, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने किया टॉप

Intro:बाराबंकी ,10 अक्टूबर । बाराबंकी की प्राचीन रामलीला में गुरुवार शाम को परम्परागत रूप से बड़े ही धूमधाम से भरत मिलाप के लिए शोभायात्रा निकाली गई । नगर के पुराने सिटी स्कूल के पास स्थित कल्याणेश्वर मंदिर से निकली ये शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई दशहरा बाग स्थित रामलीला मैदान पहुंची । बैंड बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में नगर के तमाम लोग शामिल हुए । रास्ते मे जगह जगह लोगों ने आरती भी की ।


Body:वीओ- बताते चलें कि बाराबंकी की प्राचीन रामलीला की अपनी खास पहचान है । इसमें बाहर के जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देते हैं । भरत मिलाप का दृश्य इसका एक खास आकर्षण होता है । भरत मिलाप से पहले नगर में एक शोभायात्रा निकाली जाती है । नगर के पुराने सिटी स्कूल से गाजे बाजे के साथ निकलकर ये सट्टी बाजार, दर्पण, घण्टाघर, धनोखर चौराहा ,खोयमण्डी और सतरिख नाका होते हुए शोभायात्रा दशाहरबाग स्थित रामलीला मैदान पहुंचती है । इस दौरान बाहर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने आई टीमें रास्ते भर भजन ,नृत्य पेश करती हैं । अलग अलग रथों पर राम ,लक्ष्मण, सीता, और भरत सवार रहते हैं । जगह जगह भक्त इनको रोककर आरती करते हैं ।


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.