बाराबंकी: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के प्रॉपर्टी कार्ड वितरण की रविवार को शुरुआत हो गई. इस मौके पर 24 लाभार्थियों को घरौनी दी गई. जिले के दो लाभार्थियों को पीएम मोदी से बात करने का मौका भी मिला. पीएम मोदी से बात कर यहां की रामरती और राम मिलन खासे गदगद नजर आए. घरौनी मिलने की खुशी से ज्यादा उन्हें पीएम से बात करने की खुशी ज्यादा थी.
उन्होंने बताया कि इस कागज के सहारे उन्हें 20 हजार का लोन मिला है. इसी से वे अपना रोजगार बढ़ाएंगी. दूसरे लाभार्थी नरगिसमऊ निवासी राममिलन दिव्यांग हैं. पीएम मोदी ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों पहले चारा काटते समय उनका हाथ कट गया था. पीएम मोदी ने सहानुभूति जताते हुए उन्हें घरौनी से मिलने वाले लोन के बारे में बताया. एनआईसी हाल में पहले से ही प्रस्तावित इस कार्यक्रम में जिले के इन्हीं दो लाभार्थियों को पीएम मोदी से बात करने का सौभाग्य मिला.