बाराबंकी: पुलिस ने एक दशक से ज्यादा समय से लूटपाट करने वाले शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूट के एक लाख 57 हजार रुपये, दो अवैध तमंचे और लूट में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक जब्त की है. खास बात ये कि पकड़े गए दोनों युवकों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. हजरतगंज लखनऊ निवासी ये शातिर युवक बहुत ही खतरनाक लुटेरे हैं. इन्होंने लखनऊ,अमेठी,रायबरेली,गोंडा, सीतापुर, उन्नाव और बाराबंकी समेत कई जिलों में दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.
बाराबंकी की देवां थाने की पुलिस ने गुरुवार को देवां के मामा नहर पुल के पास से इन दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों लखनऊ के हजरतगंज इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम सचिन नायर और मुकेश सोनकर बताया. दोनों ने कबूल किया कि वे वर्ष 2010 से अपराध में संलिप्त हैं और लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और रायबरेली में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर भाई-बहन से की लूट
लूटपाट के लिए अपनाया अनोखा तरीका: इन दोनों ने लोगों को लूटने का एक अनूठा तरीका खोज निकाला था. ये अपने शिकार की तलाश में किसी भी बैंक में जाते और फिर किसी ग्राहक को अपना शिकार चुनते थे. जब वो ग्राहक रकम लेकर निकलता तो ये उसके पीछे लग जाते और मौका देखकर उसे तमंचा दिखाते और उनसे रुपये लूट लेते थे. बैंक के अंदर किसी को शक न हो और आसानी से पुलिस को भी चकमा दे सकें, इसके लिए दोनों उसी बैंक की पासबुक भी अपने साथ रखते थे.
कई वारदातों की बात कबूली:
-बीती 19 अप्रैल को इन्होंने देवां कस्बे में यूनियन बैंक से रुपये निकाल कर साइकिल से घर जा रहे व्यक्ति से सद्दीपुर रोड पर 30 हजार रुपये लूटे.
-एक महीना पहले नगर कोतवाली स्थित सेंट्रल बैंक से रुपये निकाल कर जा रही महिला से देवां तिराहे के पास से 45 हजार रुपये छीने थे.
-6 महीने पहले हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर जा रही महिला से 17 हजार रुपये लूटे थे.
-हैदरगढ़ में ही 7 महीने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति की बाइक की डिग्गी खोलकर 65 हजार रुपये लूटे थे.
-28 अप्रैल को अमेठी जिले के स्टेट बैंक इन्हौना से रुपये निकालकर घर जा रहे व्यक्ति से 2 लाख रुपये लूट लिए थे.
इसके अलावा इन दोनों ने बहराइच, रायबरेली, गोंडा, अयोध्या समेत कई जिलों में तमाम वारदातें करने की बात कबूल की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप