ETV Bharat / state

बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा 6 कुंतल नकली खोवा बरामद - ताजा खबरें

बाराबंकी पुलिस और एफएसडीए की टीम ने 6 कुंतल नकली खोया बरामद किया है. इनोवा कार में लदा यह खोया बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा था. खोए के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा 6 कुंतल नकली खोवा बरामद
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 9:27 AM IST

बाराबंकी: जनपद की पुलिस ने सोमवार को नकली खोवा ले जा रही एक इनोवा कार को पकड़ा है. इस कार में करीब 6 कुंतल नकली खोवा लदा हुआ था जिसे गोरखपुर ले जाया जा रहा था. खोए के दो नमूने भरकर उनको जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही खोए को नष्ट करा दिया गया है. पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा 6 कुंतल नकली खोवा बरामद


होली के दौरान मिठाईयों की अधिक खपत का फायदा उठाकर नकली मावा और खोए का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसे देखते हुए पुलिस ने जिले में सख्ती कर दी है. सोमवार को पुलिस ने एक ऐसा ही मामला पकड़ा है. अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास जैदपुर पुलिस और एफएसडीए की टीम होली के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही एक इनोवा कार को रोककर चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा.

कागजात न होने पर संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार के पिछले हिस्से से उठ रही गंध के चलते पुलिस टीम ने जब कार की डिक्की खोली तो 14 बोरियों में खोवालदा हुआ मिला. कार में चालक समेत दो लोग सवार थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि खोवा, कानपुर से गोरखपुर ले जाया जा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि खोवाको मिल्क पाउडर और रिफाइंड से तैयार किया गया है.


टीम ने खोए का वजन कराया जो 5 कुंतल 83 किलो निकला जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई. एफएसडीए टीम ने खोए के नमूने भरकर उसे नष्ट करा दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और साथ ही इनोवा कार को सीज कर दिया गया है. आरोपियों की पहचान कृष्ण गोपाल राजपूत और मनोज शाह के रूप में हुई है जो किदवई नगर, कानपुर के रहने वाले हैं.

बाराबंकी: जनपद की पुलिस ने सोमवार को नकली खोवा ले जा रही एक इनोवा कार को पकड़ा है. इस कार में करीब 6 कुंतल नकली खोवा लदा हुआ था जिसे गोरखपुर ले जाया जा रहा था. खोए के दो नमूने भरकर उनको जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही खोए को नष्ट करा दिया गया है. पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

बाराबंकी से गोरखपुर ले जाया जा रहा 6 कुंतल नकली खोवा बरामद


होली के दौरान मिठाईयों की अधिक खपत का फायदा उठाकर नकली मावा और खोए का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसे देखते हुए पुलिस ने जिले में सख्ती कर दी है. सोमवार को पुलिस ने एक ऐसा ही मामला पकड़ा है. अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास जैदपुर पुलिस और एफएसडीए की टीम होली के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही एक इनोवा कार को रोककर चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा.

कागजात न होने पर संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार के पिछले हिस्से से उठ रही गंध के चलते पुलिस टीम ने जब कार की डिक्की खोली तो 14 बोरियों में खोवालदा हुआ मिला. कार में चालक समेत दो लोग सवार थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि खोवा, कानपुर से गोरखपुर ले जाया जा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि खोवाको मिल्क पाउडर और रिफाइंड से तैयार किया गया है.


टीम ने खोए का वजन कराया जो 5 कुंतल 83 किलो निकला जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई. एफएसडीए टीम ने खोए के नमूने भरकर उसे नष्ट करा दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और साथ ही इनोवा कार को सीज कर दिया गया है. आरोपियों की पहचान कृष्ण गोपाल राजपूत और मनोज शाह के रूप में हुई है जो किदवई नगर, कानपुर के रहने वाले हैं.

Intro:बाराबंकी ,18 मार्च । होली के त्यौहार में खपाने के लिए नकली मावा और खोए का कारोबार धड़ल्ले से जारी है । सोमवार को इनोवा कार पर लादकर गोरखपुर ले जाये जा रहे करीब 6 कुंतल नकली खोये को बाराबंकी पुलिस ने पकड़ा है । पुलिस और एफएसडीए की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाई से नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री में लिप्त लोगों में हड़कम्प मचा है । मिल्क पाउडर और रिफाइंड आयल से निर्मित होने की आशंका पर खोए के दो नमूने भरकर उनको जांच के लिए भेजा गया है । साथ ही खोए को नष्ट कराया गया है । पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है ।


Body:वीओ - बताते चलें लखनऊ अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास जैदपुर पुलिस और एफएसडीए की टीम होली त्यौहार के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग अभियान में लगी थी। इस दौरान उधर से गुजर रही एक इनोवा कार को रोककर चालक से गाड़ी के कागजात मांगे गए । कागजात न होने पर संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान कार के पिछले हिस्से से उठ रही गंध के चलते पुलिस टीम ने जब कार की डिक्की खोली तो कई बोरियों में खोया लदा हुआ मिला। कार में चालक समेत दो लोग सवार थे । पूछताछ में एक ने अपना नाम कृष्ण गोपाल राजपूत बत्तया जो किदवई नगर कानपुर का रहने वाला है दूसरे ने अपना नाम मनोज शाह बताया । इन्होंने बताया कि ये खोया वे कानपुर से गोरखपुर लेकर जा रहे हैं । इन्होंने बत्तया कि मिल्क पावडर और रिफाइंड से तैयार किया गया है । टीम ने खोए का वजन कराया जो 5 कुंतल 83 किलो था जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई ।एफएसडीए टीम ने खोए के नमूने भरकर उसे नष्ट करा दिया । दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है साथ ही इनोवा कार को भी सीज किया गया है ।
बाईट- मनोज वर्मा , अभिहीत अधिकारी एफएसडीए टीम


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.