ETV Bharat / state

बाराबंकी पुलिस की कबाड़ियों के खिलाफ अभियान, चोरी की 23 बाइक बरामद - bike theft in barabanki

बाराबंकी शहर में पिछले काफी अर्से से लगातार बाइकों की हो रही चोरियों को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है. इसके लिए पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने एक विशेष टीम का गठन कर ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ने के निर्देश दिए. उसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने एक गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा.

बाराबंकी में चोरी की 23 बाइक बरामद
बाराबंकी में चोरी की 23 बाइक बरामद
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:19 AM IST

बाराबंकीः जिले में चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट अलग-अलग कर बेचने वाले कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. बीते एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने चोरी की 23 बाइकें बरामद की हैं. इसमें दो गिरोहों के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अब कबाड़ियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

बढ़ रही बाइक चोरियों से सक्रिय हुई पुलिस

बताते चलें कि बाराबंकी शहर में पिछले काफी अर्से से लगातार बाइकों की हो रही चोरियों को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है. इसके लिए पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने एक विशेष टीम का गठन कर ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ने के निर्देश दिए. उसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने एक गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा.

बाराबंकी में चोरी की 23 बाइक बरामद
बाइकों के पार्ट्स अलग कर बेच देते हैं कबाड़ी
दरअसल, नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से एक कबाड़ी द्वारा चोरी की बाइकों के हिस्सों को अलग-अलग काटकर बेचने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर जब नगर कोतवाल पंकज सिंह ने कबाड़ी हारून के घर छापेमारी करते हुए उसे धर दबोचा तो उसके कब्जे से कई मोटरसाइकिलें बरामद हुई. कई मोटर साइकिलें कटी हुई पाई गईं. उनके पार्ट्स अलग अलग थे. नगर कोतवाली के पीरबटावन मोहल्ले के रहने वाले कबाड़ी हारून ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा. देवां थाने के शाहपुर के रहने वाले शकील और राम स्नेहीघाट थाने के भिन्दूआ निवासी सत्यम वर्मा ने दर्जनों बाइकों के चोरी करने की बात कुबूल की.

चोरी की 23 बाइक बरामद
चोरी की 23 बाइक बरामद

पढ़ें- देर रात राजधानी में तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

पकड़ा गया दूसरा गिरोह

पकड़े गए दोनों शातिर चोरों ने बताया कि वे लोग बाराबंकी, लखनऊ और आसपास के जिलों से मोटरसाइकिलों में मास्टर चाभी लगाकर और लॉक खोलकर उन्हें चोरी कर लेते हैं और चोरी की इन बाइकों को हारून कबाड़ी को 3-4 हजार रुपयों में बेच देते हैं. हारून उन बाइकों के हिस्से अलग-अलग काटकर उन्हें बेच डालता है. यही नहीं ये चोर कोई और भी ग्राहक मिलने पर भी उन्हें बाइकें बेच देते थे.

दो दिन पहले भी चोरी की 14 बाइकें हुई थी बरामद

पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों नगर कोतवाली के अशोकनगर सूतमिल चौराहा निवासी रवि कश्यप, रामनगर थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी शिवा सिंह और जहांगीराबाद थाने के अतरौरा निवासी रिंकू मौर्य को गिरफ्तार कर चोरी की 14 बाइकें बरामद की थी. पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे चोरी की इन बाइकों को कोतवाली नगर के सोमैया नगर स्थित मुश्तकीम कबाड़ी को बेच देता था.

हारून और मुश्तकीम दोनों ही बहुत ही शातिर कबाड़ी हैं. पिछले काफी अर्से से ये इस धंधे में लिप्त हैं. हारून कबाड़ी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगेस्टर समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. मुश्तकीम कबाड़ी के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं.


पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट काट कर बेचने वाले कबाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. पुलिस इसके तह तक जाएगी और ऐसे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकीः जिले में चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट अलग-अलग कर बेचने वाले कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. बीते एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने चोरी की 23 बाइकें बरामद की हैं. इसमें दो गिरोहों के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अब कबाड़ियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

बढ़ रही बाइक चोरियों से सक्रिय हुई पुलिस

बताते चलें कि बाराबंकी शहर में पिछले काफी अर्से से लगातार बाइकों की हो रही चोरियों को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है. इसके लिए पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने एक विशेष टीम का गठन कर ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ने के निर्देश दिए. उसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने एक गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा.

बाराबंकी में चोरी की 23 बाइक बरामद
बाइकों के पार्ट्स अलग कर बेच देते हैं कबाड़ी
दरअसल, नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से एक कबाड़ी द्वारा चोरी की बाइकों के हिस्सों को अलग-अलग काटकर बेचने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर जब नगर कोतवाल पंकज सिंह ने कबाड़ी हारून के घर छापेमारी करते हुए उसे धर दबोचा तो उसके कब्जे से कई मोटरसाइकिलें बरामद हुई. कई मोटर साइकिलें कटी हुई पाई गईं. उनके पार्ट्स अलग अलग थे. नगर कोतवाली के पीरबटावन मोहल्ले के रहने वाले कबाड़ी हारून ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा. देवां थाने के शाहपुर के रहने वाले शकील और राम स्नेहीघाट थाने के भिन्दूआ निवासी सत्यम वर्मा ने दर्जनों बाइकों के चोरी करने की बात कुबूल की.

चोरी की 23 बाइक बरामद
चोरी की 23 बाइक बरामद

पढ़ें- देर रात राजधानी में तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

पकड़ा गया दूसरा गिरोह

पकड़े गए दोनों शातिर चोरों ने बताया कि वे लोग बाराबंकी, लखनऊ और आसपास के जिलों से मोटरसाइकिलों में मास्टर चाभी लगाकर और लॉक खोलकर उन्हें चोरी कर लेते हैं और चोरी की इन बाइकों को हारून कबाड़ी को 3-4 हजार रुपयों में बेच देते हैं. हारून उन बाइकों के हिस्से अलग-अलग काटकर उन्हें बेच डालता है. यही नहीं ये चोर कोई और भी ग्राहक मिलने पर भी उन्हें बाइकें बेच देते थे.

दो दिन पहले भी चोरी की 14 बाइकें हुई थी बरामद

पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों नगर कोतवाली के अशोकनगर सूतमिल चौराहा निवासी रवि कश्यप, रामनगर थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी शिवा सिंह और जहांगीराबाद थाने के अतरौरा निवासी रिंकू मौर्य को गिरफ्तार कर चोरी की 14 बाइकें बरामद की थी. पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे चोरी की इन बाइकों को कोतवाली नगर के सोमैया नगर स्थित मुश्तकीम कबाड़ी को बेच देता था.

हारून और मुश्तकीम दोनों ही बहुत ही शातिर कबाड़ी हैं. पिछले काफी अर्से से ये इस धंधे में लिप्त हैं. हारून कबाड़ी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगेस्टर समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. मुश्तकीम कबाड़ी के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं.


पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि चोरी की बाइकें खरीदकर उनके पार्ट काट कर बेचने वाले कबाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. पुलिस इसके तह तक जाएगी और ऐसे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.