ETV Bharat / state

बाराबंकी के CDO और DM पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए BDO ने भेजा इस्तीफा - रामनगर बीडीओ ने दिया इस्तीफा

बाराबंकी के रामनगर तहसील के बीडीओ अमित त्रिपाठी ने डीएम आदर्श सिंह और सीडीओ एकता सिंह पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अपर मुख्य सचिव ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है.

Etv Bharat
बीडीओं ने भेजा इस्तीफा
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 5:41 PM IST

बाराबंकीः जिले के एक तहसील में तैनात खंड विकास अधिकारी (BDO) ने डीएम और सीडीओ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए शासन को इस्तीफा भेजा है. बीडीओ के इस इस्तीफे से जिला प्रशासन में चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने आयुक्त ग्राम्य विकास को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
बीडीओ इस्तीफा लेटर.

बाराबंकी के ब्लॉक रामनगर में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए डीएम आदर्श सिंह और सीडीओ एकता सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. बीडीओ ने अपने पत्र में लिखा है कि 'विगत एक माह से आप लोगों द्वारा मुझे अत्यधिक परेशान किया जा रहा है. प्रताड़ना की पराकाष्ठा के कारण मैं अत्यधिक परेशान और मजबूर हूं. साथ ही मेरा परिवार भी मेरे ऊपर किये जा रहे ऐसी प्रताड़ना से परेशान और विचलित है.'

etv bharat
बीडीओ इस्तीफा लेटर.

ये भी पढ़ें- PWD मुख्यालय में मिली बाबू की लाश, मौत के वक्त मौजूद थे मृतक के दो साथी

बीडीओ ने आरोप लगाया कि 'सीडीओ द्वारा 1 जुलाई को मेरा ट्रांसफर पूरे डलई कर दिया. सांसद और रामनगर ब्लॉक के तमाम लोगों की मांग पर मेरा ट्रांसफर फिर रामनगर कर दिया गया. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बीमार होने के बावजूद मुझे जबरदस्ती बुलाया गया और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. परफार्मेंस सीट दिए जाने के बावजूद भी आज तक मेरा एसीआर नहीं लिखा गया और बात-बात पर एसीआर खराब करने की धमकी दी जाती है.'

अंत में बीडीओ ने लिखा है कि 'विगत कई महीनों से मुझे लगातार मानसिक पीड़ा दी जा रही है. पिछले एक माह से मुझे इतना परेशान किया गया कि मैं मजबूर होकर त्यागपत्र दे रहा हूं. यदि आगे और नौकरी की तो मेरी जान को खतरा हो सकता है.' उधर इस मामले में अपर मुख्य सचिव ने आयुक्त ग्राम्य विकास को खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के पत्र में अंकित तथ्यों की जांच कराकर स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या शासन को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः जिले के एक तहसील में तैनात खंड विकास अधिकारी (BDO) ने डीएम और सीडीओ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए शासन को इस्तीफा भेजा है. बीडीओ के इस इस्तीफे से जिला प्रशासन में चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने आयुक्त ग्राम्य विकास को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
बीडीओ इस्तीफा लेटर.

बाराबंकी के ब्लॉक रामनगर में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए डीएम आदर्श सिंह और सीडीओ एकता सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. बीडीओ ने अपने पत्र में लिखा है कि 'विगत एक माह से आप लोगों द्वारा मुझे अत्यधिक परेशान किया जा रहा है. प्रताड़ना की पराकाष्ठा के कारण मैं अत्यधिक परेशान और मजबूर हूं. साथ ही मेरा परिवार भी मेरे ऊपर किये जा रहे ऐसी प्रताड़ना से परेशान और विचलित है.'

etv bharat
बीडीओ इस्तीफा लेटर.

ये भी पढ़ें- PWD मुख्यालय में मिली बाबू की लाश, मौत के वक्त मौजूद थे मृतक के दो साथी

बीडीओ ने आरोप लगाया कि 'सीडीओ द्वारा 1 जुलाई को मेरा ट्रांसफर पूरे डलई कर दिया. सांसद और रामनगर ब्लॉक के तमाम लोगों की मांग पर मेरा ट्रांसफर फिर रामनगर कर दिया गया. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बीमार होने के बावजूद मुझे जबरदस्ती बुलाया गया और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. परफार्मेंस सीट दिए जाने के बावजूद भी आज तक मेरा एसीआर नहीं लिखा गया और बात-बात पर एसीआर खराब करने की धमकी दी जाती है.'

अंत में बीडीओ ने लिखा है कि 'विगत कई महीनों से मुझे लगातार मानसिक पीड़ा दी जा रही है. पिछले एक माह से मुझे इतना परेशान किया गया कि मैं मजबूर होकर त्यागपत्र दे रहा हूं. यदि आगे और नौकरी की तो मेरी जान को खतरा हो सकता है.' उधर इस मामले में अपर मुख्य सचिव ने आयुक्त ग्राम्य विकास को खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के पत्र में अंकित तथ्यों की जांच कराकर स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या शासन को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 4, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.