बाराबंकी: लॉकडान में सभी काम ठप है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में 500 रुपए भेजे गए हैं. वहीं पंजीकृत श्रमिकों ,निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में ठेला, खुमचा, नाई और मोची की दुकान लगाकर जीविका चलाने वालों के खाते में सरकार ने एक-एक हजार रुपए भेजे हैं.
ऐसे में पैसा निकालने के लिए मंगलवार को जिले के सभी बैंकों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ रही. उपभोक्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर बैंक कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में विभिन्न बैंकों की कुल 253 शाखाएं हैं.