बाराबंकी: जनपद में रामनगर क्षेत्र में 6 मई को मतदान होना है. पीठासीन अधिकारी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गईं हैं. 6 मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पोलिंग बूथों तक कोई अव्यवस्था नहीं है. वहीं मतदाताओं में मतदान करने की उत्सुकता भी देखने को मिली.
कोई अव्यवस्था नहीं है. ईवीएम मशीन ठीक है. ईवीएम मशीन के रखने के लिए टेबल भी कंप्लीट कर लिया गया है, जहां से मतदाता अपने मतदान कर सकते हैं.
- पीठासीन अधिकारी