बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में बहन की ननद द्वारा ताने दिए जाने से नाराज एक किशोर ने बहन की ननद की हत्या कर डाली. घटना के बाद वह फरार हो गया. यही नहीं, इस हत्या की किसी को खबर भी नही हुई.
पति और उसके परिजन रहस्यमय ढंग से लापता हुई युवती की खोजबीन करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने किशोर को ढूंढकर जब उसको पुलिस के हवाले किया तो उसकी निशानदेही पर आठ दिनों बाद युवती का शव शुक्रवार को उसके ही घर में भूसे के ढेर में बरामद किया गया.
पुलिस ने जब इस किशोर से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज खोल दिया. उसकी बात सुनकर सभी हैरान रह गए. फिलहाल, पुलिस ने इस बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है.
यह भी पढ़ें : खुद के ही घर में रखे भूसे के ढेर में मिला महिला का शव, 8 दिन से थी तलाश
घटना से दस दिनों पहले उसके साले अमरेश का नाबालिग साला उसके घर मेंथा की फसल तैयार कराने आया था. बीती 09 जुलाई को अरुण धान का बीज लेने अपनी ससुराल अमेठी गया था. घर पर केवल उसकी पत्नी अंजू और अमरेश का साला ही थे.
दस जुलाई को अरुण अपने साले अमरेश के साथ गांव भिठौली खुर्द लौटा तो घर में न तो अंजू थी और न ही अमरेश का साला था. घर से रुपये और जेवरात भी गायब थे. काफी खोजबीन के बाद जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो अरुण ने देवां कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई.
तीन दिन पहले ये पता चला कि अमरेश का साला दिल्ली में है. इस सूचना पर अमरेश ने उसे दिल्ली से लखनऊ बुलाया. लखनऊ बुलाकर जब उसपर सख्ती की गई तो उसने इन लोगों को इधर-उधर की बातें बतानी शुरू कर दीं.
शक गहराने पर इन लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जब घटना की तमाम कड़ियां जोड़ी, डिजिटल साक्ष्यों की मदद ली और इससे पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया.
इसने बताया कि दीदी को लेकर दिए जा रहे तानों और पैसों के लालच में उसने हत्या कर दी. इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा, मृत युवती का मोबाइल और 85 सौ रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए.
दरअसल, अरुण कुमार यादव के साले अमरेश यादव ने गैर बिरादरी की लड़की से लव मैरिज की थी. इसे लेकर अरुण की पत्नी अंजू अपने भाई के साले को ताने देती रहती थी. आरोपी जब भिठौली खुर्द आया तो यहां भी अंजू ने उसे ताने दिए. इससे उसके मन मे गुस्सा रहने लगा.
बीती 09 जुलाई को जब अरुण अमेठी चला गया तो घर मे केवल अंजू और वो रह गए. घर में पैसा भी रखा था. बस उसने योजना बनाई और डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर डाली और रुपये लेकर फरार हो गया.