बाराबंकीः जिले के पार्षद 21 दिसंबर को CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए पार्षद ने सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है. प्रदर्शन की भनक लगने पर मंगलवार को प्रशासन ने पार्षद के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें पार्षद से शांति व्यवस्था और जुलूस न निकालने की अपील की गई.
CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बाराबंकी जिले में भी जिला मुख्यालय की नगर पालिका नवाबगंज के कुछ पार्षद और वकील CAA के खिलाफ 21 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं.
CAA पर उठा सवाल
प्रर्दशन की भनक लगने पर प्रशासन ने जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के विषय में पूरी जानकारी दी. साथ ही उन्हें यह बताने की कोशिश की कि यह कानून किसी एक समुदाय के विरोध में नहीं है. वहीं प्रशासन ने प्रदर्शन न करने की अपील की. पार्षद ने CAA पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हम हिंदुस्तान में दूसरे नंबर के नागरिक हैं.
प्रशासन लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता रहा, लेकिन जुलूस निकालने की दशा में पार्षद के लोगों का कहना है कि वह अपना विरोध फिर कैसे प्रकट करें?
इसे भी पढ़ें- बस्ती: डीएम-एसपी ने बैठक कर CAA-NRC के बारे में लोगों को दी जानकारी