ETV Bharat / state

बाराबंकी में लखनऊ पुलिस के वायरल वीडियो का सच आएगा सामने, एडीसीपी ने शुरू की जांच - एडीसीपी ने शुरू की लखनऊ पुलिस के वायरल वीडियो का जांच

बाराबंकी जांच करने पहुंची पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो में एक मीट दुकानदार पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए इस वीडियो को वायरल किया है.

lucknow police video viral in barabanki
lucknow police video viral in barabanki
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:14 PM IST

लखनऊ: चोर की तलाश में बाराबंकी पहुंची पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बनाकर मीट के एक दुकानदार ने पुलिस टीम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जांच के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद लखनऊ एडीसीपी नॉर्थ राजेश श्रीवास्तव इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दृष्टया पुलिस पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हो रहे हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

वायरल वीडियो.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से एक टीम बाराबंकी एक चोर की तलाश में गई थी. टीम को शक था कि मीट की दुकान में चोर छुपा हुआ है. पुलिस जब मीट की दुकान पर पहुंची तो मीट दुकान के मालिक ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर वसूली करने का आरोप लगाया और वीडियो बना लिया.

वीडियो बनाते समय दुकान के मालिक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह बिना परमिशन के मीट की दुकान खोलने को लेकर पुलिस उससे वसूली कर रही है. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और जांच के निर्देश दिए. वीडियो के वायरल होने के बाद भले ही लखनऊ पुलिस इस पूरे मामले की जांच करा रही हो लेकिन वीडियो बनाने वाले मीट दुकान के मालिक ने अभी तक इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ: चोर की तलाश में बाराबंकी पहुंची पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बनाकर मीट के एक दुकानदार ने पुलिस टीम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जांच के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद लखनऊ एडीसीपी नॉर्थ राजेश श्रीवास्तव इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दृष्टया पुलिस पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हो रहे हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

वायरल वीडियो.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से एक टीम बाराबंकी एक चोर की तलाश में गई थी. टीम को शक था कि मीट की दुकान में चोर छुपा हुआ है. पुलिस जब मीट की दुकान पर पहुंची तो मीट दुकान के मालिक ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर वसूली करने का आरोप लगाया और वीडियो बना लिया.

वीडियो बनाते समय दुकान के मालिक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह बिना परमिशन के मीट की दुकान खोलने को लेकर पुलिस उससे वसूली कर रही है. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और जांच के निर्देश दिए. वीडियो के वायरल होने के बाद भले ही लखनऊ पुलिस इस पूरे मामले की जांच करा रही हो लेकिन वीडियो बनाने वाले मीट दुकान के मालिक ने अभी तक इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.