लखनऊ: चोर की तलाश में बाराबंकी पहुंची पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बनाकर मीट के एक दुकानदार ने पुलिस टीम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जांच के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद लखनऊ एडीसीपी नॉर्थ राजेश श्रीवास्तव इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दृष्टया पुलिस पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हो रहे हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
वीडियो बनाते समय दुकान के मालिक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह बिना परमिशन के मीट की दुकान खोलने को लेकर पुलिस उससे वसूली कर रही है. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और जांच के निर्देश दिए. वीडियो के वायरल होने के बाद भले ही लखनऊ पुलिस इस पूरे मामले की जांच करा रही हो लेकिन वीडियो बनाने वाले मीट दुकान के मालिक ने अभी तक इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू