बाराबंकी: सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले दारोगा के खिलाफ पुलिस कप्तान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले से हटाया. आरोपी दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. आरोपी दारोगा प्रमोद खरवार जिले के जैदपुर थाने में तैनात था.
आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नप गये दारोगा जी-
- जैदपुर थाने में तैनात दारोगा प्रमोद खरवार ने अपने व्हाट्सएप से एक ग्रुप पर अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की थी.
- ग्रुप से जुड़े लोगों ने पोस्ट को पढ़ा, जिससे उन सभी लोगों की भावनाएं आहत हुई.
- आक्रोशित लोगों ने अशोभनीय टिप्पणी करने वाले दारोगा की इस करतूत की पुलिस कप्तान से शिकायत की.
- पुलिस कप्तान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दारोगा को हटा कर दूसरे जिले के लिए रिलीव कर दिया है.
- पुलिस कप्तान ने दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर एक बेकसूर की पिटाई करने वाला गिरफ्तार
जैदपुर थाने में तैनात दारोगा प्रमोद खरवार ने अपने व्हाट्सएप से एक ग्रुप पर अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की थी. आरोपी दारोगा पहले से ही अंडर ट्रांसफर चल रहा था. दारोगा को गैर जनपद के लिए रिलीव कर दिया गया है.
आकाश तोमर, पुलिस कप्तान, बाराबंकी