बाराबंकीः जिले के सिरौली गौसपुर तहसील में बने 100 बेड के हॉस्पिटल में एक 6 माह की बच्ची के लिए एक बेड तो दूर, डॉक्टर चेकअप तक करने नहीं आए. इलाज के अभाव के चलते मासूम ने पिता की गोद में दमतोड़ दिया. बेटी की मौत पर गमजदा पिता अस्पताल प्रशासन और सरकार को कोसता रहा और मां बच्ची के गुजर जाने के दुःख में बिलखती रही.
दिल को झकझोर देने वाला ये मामला सिरौली गौसपुर तहसील के ताशीपुर गांव का है. यहां रहने वाले संदीप शुक्ला की 6 माह की बेटी नित्या सोते वक्त तखत से गिरकर बेहोश हो गई थी. संदीप उसे लेकर सिरौली गौसपुर सयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. 2 घंटे तक बच्ची को गोद में लिए संदीप इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों से बेटी को देख लेने की गुहार लगाते रहे, लेकिन इंसानियत खो चुके अस्पताल के डॉक्टरों ने मासूम को देखना तक मुनासिब नहीं समझा. इलाज न मिलने पर बच्ची ने दमतोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- मां के इलाज के लिए नौनिहाल घूम-घूमकर मांग रहे चंदा
बेटी के गम में संदीप अस्पताल प्रशासन और सरकार कोसते रहे. रो-रोकर कहते रहे, "वाह रे योगी सरकार. डॉक्टरों को बुलाते-बुलाते गला बैठ गया. कोई देखने तक नहीं आया. कोई आकर देख लेता तो मेरी बेटी बच जाती." वहीं बेटी के गुजर जाने पर मां अस्पताल का एक कोना पड़कर बिलखती रही.
मामले की सूचना मिलने पर बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप से तहरीर ले ली. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर और कार्रवाई का आश्वसन देकर घर भेज दिया.
डॉक्टरों की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की जान चली गई. देखना यह होगा की स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है.