बाराबंकी: जिले में तीन दिन पूर्व चुनावी रंजिश में किसान शंभू की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लाठी-डंडों और फरसे से किया था हमला
मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाखेड़ा गांव का है. 10 मई को 45 वर्षीय शंभू रावत अपने साथी रामप्रसाद के साथ खेत की रखवाली करने गए थे. उसी रात गांव में ही एक शादी समारोह था. वहां मौजूद गांव के ही राम बाबू, सुखदेव, सुरेश, विशेश्वर और कुलदीप ने शंभू को खेत जाते देख लिया था. चुनावी रंजिश के चलते ये लोग भी खेत पहुंचे. वहां लाठी डंडों से पीट-पीटकर शंभू की हत्या कर दी. शंभू को बचाने दौड़े राम प्रसाद को भी हमलावरों ने घायल कर दिया.
दोनों को मृत समझकर हमलावर वहां से भाग निकले. कुछ देर बाद जब राम प्रसाद को होश आया तो उन्होंने गांव वालों और पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राम प्रसाद को सीएचसी में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है.
मृतक शंभू की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही 6 लोगों विश्वेश्वर, राम बाबू, सुखदेव, कुलदीप, रामसरन और सुरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया.