बाराबंकी: जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र के डिगसरी माध्यमिक विद्यालय में बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. मिड डे मील में बना खाना खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द की शिकायत हुई. मौके पर ही कुछ बच्चों का उपचार किया गया. हालत ज्यादा बिगड़ने पर 36 बच्चों को बनी कोडर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
फूड पॉइजनिंग से बच्चे बीमार
- रोज की तरह गुरुवार को डिगसरी माध्यमिक विद्यालय में बच्चे पढ़ने गए थे.
- बच्चों ने मिड डे मील का खाना खाया.
- उसके बाद उनके पेट में दर्द की शिकायत हुई.
- कुछ बच्चों का वहीं पर उपचार किया गया, लेकिन जब हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई.
- एंबुलेंस से बच्चों को सीएचसी बनी कोडर लाया गया.
- बनी कोडर सीएचसी में पहले 21 बच्चों को इलाज के लिए लाया गया, जिसके कुछ देर बाद ही 15 बच्चों को दोबारा लाया गया.
- इनका सीएचसी में डॉक्टर रईस के द्वारा इलाज किया जा रहा है.
- वहीं गांव के लोगों का कहना है कि बच्चों ने कोई फल खा लिया था जिससे बच्चे बीमार हो गए हैं.
बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल बच्चों की हालत में सुधार है.
डॉक्टर रईस, बनी कोडर सीएचसी