बाराबंकी: रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने शराब से भरे एक ट्रक को चालक से साथ पकड़ा है. जिसमें से 700 पेटी शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. यह शराब होली को देखते हुए हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी.
पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान सोनीपत का निवासी संदीप के रूप में किया है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी अब भी जारी है. लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद सवाल ये उठता है कि जब शराबबंदी के बाद भी हरियाणा से सस्ती शराब बिहार क्यों पहुंचाई जाती है.
सूचना मिली थी कि एक ट्रक में हरियाणा से बिहार शराब ले जाई जा रही है. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रामसनेही घाट में इसे पकड़ लिया. जिसमें करीब 700 पेटी शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत 30 लाख रूपए है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस: नोएडा के 6 संदिग्धों के सैंपल नेगेटिव पाए गए