ETV Bharat / state

बाराबंकी: शिकायत के बाद भी नहीं जागा आबकारी विभाग, ले ली 14 की जान - बाराबंकी आबकारी विभाग

बाराबंकी में जिस दुकान से शराब खरीद कर पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है, उसकी शिकायत किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तीन महीने पहले जिला प्रशासन से की थी. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

शिकायत के बाद भी नहीं जागा आबकारी विभाग.
author img

By

Published : May 28, 2019, 3:36 PM IST

Updated : May 28, 2019, 4:32 PM IST

बाराबंकी: आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते जिले में जहरीली शराब पीकर 14 लोग की मौत हो गई. जिस दुकान से शराब खरीद कर करीब 14 लोग अपनी जिंदगी गवां बैठे, उस दुकान से मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत की गई थी. फिर भी न तो आबकारी विभाग ने इसको गम्भीरता से लिया और न ही जिला प्रशासन ने.

शिकायत के बाद भी नहीं जागा आबकारी विभाग.

तीन महीने पहले की गई थी शिकायत नहीं हुई कोई कार्रवाई

  • रामनगर के रानीगंज बाजार स्थित जिस दुकान से शराब खरीदकर पी गई थी.
  • उस दुकान से नकली और मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत करीब तीन महीने पहले किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने की थी.
  • शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने इस दुकान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा ये दुकानदार धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेचता रहा.
  • किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कई बार इसको लेकर आवाज बुलंद की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
  • प्रशासनिक लापरवाही के कारण 12 लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे और अभी 12 से ज्यादा जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं.

इन सभी की हुई मौत....

1) विनय प्रताप उर्फ राजू सिंह पुत्र देवीदयाल 30 वर्ष कटेहरी
2) राजेश पुत्र सालिक राम 35 वर्ष अकोहरा घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव
3) रमेश कुमार पुत्र छोटेलाल 35 वर्ष निवासी रानीगंज
4) सोनू पुत्र छोटे लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज
5) मुकेश पुत्र छोटे लाल 28 वर्ष रानीगंज
6) छोटेलाल पुत्र घूरू 60 वर्ष रानीगंज
7) सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श निवासी पिपरी महार
8) राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
9)शिवकुमार 38 वर्ष अमराई भुंड
10) महेंद्र पुत्र दलगंजन ततहेरा
11) राम सहारे पुत्र मंशाराम यादव 20 वर्ष लोहारनपुरवा जुरौंदा
12) शिवकुमार उर्फ मुन्ना पुत्र श्रीराम यादव 45 वर्ष रानीगंज
13) महेश सिंह पुत्र कप्तान 45 वर्ष तेलवारी
14) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर लखनऊ में मौत.

जिले में अभी और भी कई दुकानें हैं, जहां मिलावटी और नकली शराब बेची जा रही है.

-सुजीत कुमार, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन

बाराबंकी: आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते जिले में जहरीली शराब पीकर 14 लोग की मौत हो गई. जिस दुकान से शराब खरीद कर करीब 14 लोग अपनी जिंदगी गवां बैठे, उस दुकान से मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत की गई थी. फिर भी न तो आबकारी विभाग ने इसको गम्भीरता से लिया और न ही जिला प्रशासन ने.

शिकायत के बाद भी नहीं जागा आबकारी विभाग.

तीन महीने पहले की गई थी शिकायत नहीं हुई कोई कार्रवाई

  • रामनगर के रानीगंज बाजार स्थित जिस दुकान से शराब खरीदकर पी गई थी.
  • उस दुकान से नकली और मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत करीब तीन महीने पहले किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने की थी.
  • शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने इस दुकान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा ये दुकानदार धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेचता रहा.
  • किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कई बार इसको लेकर आवाज बुलंद की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
  • प्रशासनिक लापरवाही के कारण 12 लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे और अभी 12 से ज्यादा जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं.

इन सभी की हुई मौत....

1) विनय प्रताप उर्फ राजू सिंह पुत्र देवीदयाल 30 वर्ष कटेहरी
2) राजेश पुत्र सालिक राम 35 वर्ष अकोहरा घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव
3) रमेश कुमार पुत्र छोटेलाल 35 वर्ष निवासी रानीगंज
4) सोनू पुत्र छोटे लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज
5) मुकेश पुत्र छोटे लाल 28 वर्ष रानीगंज
6) छोटेलाल पुत्र घूरू 60 वर्ष रानीगंज
7) सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श निवासी पिपरी महार
8) राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
9)शिवकुमार 38 वर्ष अमराई भुंड
10) महेंद्र पुत्र दलगंजन ततहेरा
11) राम सहारे पुत्र मंशाराम यादव 20 वर्ष लोहारनपुरवा जुरौंदा
12) शिवकुमार उर्फ मुन्ना पुत्र श्रीराम यादव 45 वर्ष रानीगंज
13) महेश सिंह पुत्र कप्तान 45 वर्ष तेलवारी
14) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर लखनऊ में मौत.

जिले में अभी और भी कई दुकानें हैं, जहां मिलावटी और नकली शराब बेची जा रही है.

-सुजीत कुमार, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन

Intro:बाराबंकी ,28 मई । आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते बाराबंकी में दर्जनभर लोग काल के गाल में समा गए । जिस दुकान से शराब खरीद कर करीब दर्जन भर लोग अपनी जिंदगी गवां बैठे उस दुकान से मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत की गई थी लेकिन न तो आबकारी विभाग ने इसको गम्भीरता से लिया और न ही जिलप्रशासन ने ।


Body:वीओ- रामनगर के रानीगंज बाजार स्थित जिस दुकान से शराब खरीदकर पी गई थी उस दुकान से नकली और मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत करीब तीन महीने पहले किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने की थी । शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने इस दुकान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा ये दुकानदार धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेचता रहा । किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कई बार इसको लेकर आवाज बुलंद की लेकिन कुछ ना हुआ। प्रशासनिक लापरवाही का ही नतीजा रहा कि दर्जन भर लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे और अभी दर्जन भर से ज्यादा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । इस दर्दनाक हादसे की खबर पाकर शिकायत करने वाले किसान यूनियन कार्यकर्ताओं में खासा रोष है । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि जिलें में अभी और भी कई दुकानें हैं जहां मिलावटी और नकली शराब बेची जा रही है ।
वन टू वन - सुजीत कुमार


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
Last Updated : May 28, 2019, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.