बांदा: जिले में बुधवार को मौरंग की खदान में काम करने वाले एक कर्मचारी की दिनदहाड़े ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक भदोही जिले का रहने वाला एक कर्मचारी मौरंग की खदान में बने चेक पोस्ट में काम करता था. जिसकी सुबह लगभग 9:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने ईंट से सर कुचकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नरैनी क्षेत्र के लहुरेटा मौरंग खदान में हुई वारदात
पूरा मामला नरैनी क्षेत्र के लहुरेटा मौरंग खदान का है. यहां पर बिहार की एक कम्पनी कात्यायनी ग्रुप को मौरंग की खदान का ठेका मिला है. भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के मलेथू गांव का रहने वाला शुभम नाम का युवक यहां पर खदान में बने चेकपोस्ट पर काम करता था. बुधवार की सुबह शुभम के पास एक अज्ञात व्यक्ति आया और चेकपोस्ट पर उससे मौरंग की गाड़ियों को लेकर झगड़ा हो गया. इसी दौरान उस अज्ञात व्यक्ति ने वहां पर पड़े एक बड़े से पत्थर को उठाकर शुभम के सिर में मार दिया. जिसके बाद शुभम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खेतों के रास्ते मौके से भाग निकला. घटना के बाद वहां पर मौजूद दो गार्डों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खदान के संचालक व स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट, कहीं फैल न जाए महामारी
मुकदमा दर्ज कर की जा रही आगे की कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लघुरेटा मौरंग की खदान में भदोही जिले के रहने वाले एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई है. जिस पर हमने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले में हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.