बांदा: चित्रकूट जिले की रहने वाली एक महिला गुरुवार को आईजी ऑफिस पहुंची. महिला ने अपनी पति की हत्या करने का एक शख्स पर आरोप लगाते हुए आईजी से न्याय की गुहार लगाई. महिला ने बताया कि जनवरी के महीने में एक व्यक्ति ने उसके पति की हत्या कर दी थी और हत्या को दुर्घटना बताया था. वहीं अब उक्त व्यक्ति द्वारा मामले में समझौता कर लेने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही तरह-तरह की धमकियां भी दी जा रही है. इसलिए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चुनहा पुरवा गांव में 27 जनवरी को चुनुबाद नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना को प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट बताया था और अभी भी इस मामले की जांच चल रही है. वहीं इस पूरे मामले में मृतक की पत्नी सुधा की तरफ से कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया था. घटना में पुलिस ने एक सुनील पटेल नाम के शख्स पर मुकदमा भी दर्ज किया था. लेकिन इतने महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक पूरे मामले में पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय नहीं भेजी है.
मामले को लेकर गुरुवार को आईजी कार्यालय पहुंची मृतक चुनुबाद की पत्नी ने सुनील पटेल पर आरोप लगाते हुए आईजी से शिकायत की. महिला सुधा का आरोप है कि सुनील पटेल अब इस मामले में समझौते का दबाव बना रहा है और ऐसा न करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दे रहा है. फरियाद लेकर पहुंची मृतक की पत्नी सुधा ने बताया कि चित्रकूट में 27 जनवरी 2020 की शाम को मेरे पति खेतों में काम करने गए थे और वहां पर सुनील पटेल नाम के व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते उनकी हत्या कर दी. अब सुनील पटेल द्वारा मुझे धमकियां दी जा रही है. मामले में समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. इसलिए मेरी मांग है कि इस मामले की सही से जांच करवाकर आरोपी को जेल भेजा जाए.
मामले को लेकर आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि चित्रकूट की रहने वाली एक महिला अपने पति की मौत के मामले में शिकायत लेकर आई थी. हम इस मामले की गहनता से जांच करा रहे हैं. घटना में जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे आगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.