बांदा: बबेरू तहसील में विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले लोगों ने लेखपाल और जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. लोगों ने लेखपाल और जेई को हटाए जाने व शहरी आवास योजना की जांच को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. आरोप है कि लेखपाल और जेई ने आवास देने के नाम पर अवैध वसूली की है. लोगों की मांग है कि मामले की जांच कराकर लेखपाल और जेई को हटाया जाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तो वे आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे.
बांदा स्थित बबेरू तहसील में शनिवार को विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे, उन्होंने इस इलाके के लेखपाल दयाराम यादव व जूनियर इंजीनियर सर्वेश यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने योजना की जांच कराने व भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल और जेई को हटाने की मांग की.
आवास योजना में गरीबों से अवैध वसूली
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बबेरू नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को दिए जाने वाले आवासों में यहां के लेखपाल दयाराम यादव व जूनियर इंजीनियर सर्वेश यादव ने भ्रष्टाचार किया है. आवास दिलाने के नाम पर इन्होंने गरीबों से पैसों की वसूली की है. लोगों ने कहा कि इस मामले की जांच की जाए और ऐसे भ्रष्टाचारियों को यहां से हटाया जाए, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ मिल सके. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले की सही से जांच नहीं की जाती, तो हम आगे उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया है. अब इस मामले में तहसीलदार से जांच कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी