ETV Bharat / state

पठान फिल्म के विरोध में बजरंग दल का ऐलान, शाहरुख खान को पहनाएंगे जूतों की माला - Vishwa Hindu Parishad

फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विरोध उत्तर प्रदेश में जारी है. हिंदू संगठन लगातार फिल्म का पोस्टर और शाहरुख खान का पुतला जलाकर विरोध जता रहे हैं. अब विश्व हिंदूवादी नेताओं ने शाहरुख खान को जूतों की माला पहनाने का एलान किया है.

विश्व हिंदू महासंघ
विश्व हिंदू महासंघ
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 9:08 PM IST

फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने कही ये बातें..

लखनऊ/बांदा/शाहजहांपुरः शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में भगवा ड्रेस को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. पठान मूवी (Pathan movie) को बैन कराने की मांग को लेकर जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. बांदा में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति (Vishwa Hindu Mahasangh Gau Raksha Samiti) के लोगों ने शनिवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग कलेक्ट्रेट पहुंकर फिल्म को बैन कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया.

सेंसर बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़ करने की चेतावनी
शाहजहांपुर में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए अभिनेता शाहरुख खान का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह हमारे भगवा रंग को बदनाम कर रहे हैं. भगवा रंग का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने कहा कि बजरंग दल वाले अभिनेता शाहरुख खान को जूतों की माला पहनाएंगे और उन्हें जूतों से पीटेंगे. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता फिल्म सेंसर बोर्ड के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी करेंगे.

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
बांदा में शनिवार को कलेक्ट्रेट में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के लोग पठान मूवी के विरोध में जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए पहुंचे. लोगों ने बताया कि पठान मूवी में हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया गया है. लोगों ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मूवी को बैन किया जाए. जिससे कि हिंदुओं की भावनाएं आहत न हो. पूरे प्रदेश में संगठन के लोग फिल्म को बैन कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने का काम कर रहे हैं. इन्होंने मूवी को बैन कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इस मौके पर लगभग 25 से अधिक संगठन के कार्यकर्ता समेत पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

लखनऊ में पोस्टरों में आग लगाने का प्रयास
लखनऊ में भी शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) ने पठान फिल्म का पोस्टर जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. भारत हिंदू महासभा ने पठान फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फिल्म के पोस्टर जलाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मूवी को लेकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, आगरा में हिंदू संगठनों ने सिनेमाघरों पर प्रदर्शन कर शाहरुख खान के पोस्टरों में आग लगाने का प्रयास किया.



यह भी पढ़ेंः फिर सुर्खियों में आए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, जानिए इस बार क्या कह दिया

फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने कही ये बातें..

लखनऊ/बांदा/शाहजहांपुरः शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में भगवा ड्रेस को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. पठान मूवी (Pathan movie) को बैन कराने की मांग को लेकर जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. बांदा में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति (Vishwa Hindu Mahasangh Gau Raksha Samiti) के लोगों ने शनिवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग कलेक्ट्रेट पहुंकर फिल्म को बैन कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया.

सेंसर बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़ करने की चेतावनी
शाहजहांपुर में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए अभिनेता शाहरुख खान का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह हमारे भगवा रंग को बदनाम कर रहे हैं. भगवा रंग का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने कहा कि बजरंग दल वाले अभिनेता शाहरुख खान को जूतों की माला पहनाएंगे और उन्हें जूतों से पीटेंगे. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता फिल्म सेंसर बोर्ड के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी करेंगे.

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
बांदा में शनिवार को कलेक्ट्रेट में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के लोग पठान मूवी के विरोध में जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए पहुंचे. लोगों ने बताया कि पठान मूवी में हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया गया है. लोगों ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मूवी को बैन किया जाए. जिससे कि हिंदुओं की भावनाएं आहत न हो. पूरे प्रदेश में संगठन के लोग फिल्म को बैन कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने का काम कर रहे हैं. इन्होंने मूवी को बैन कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इस मौके पर लगभग 25 से अधिक संगठन के कार्यकर्ता समेत पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

लखनऊ में पोस्टरों में आग लगाने का प्रयास
लखनऊ में भी शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) ने पठान फिल्म का पोस्टर जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. भारत हिंदू महासभा ने पठान फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फिल्म के पोस्टर जलाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मूवी को लेकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, आगरा में हिंदू संगठनों ने सिनेमाघरों पर प्रदर्शन कर शाहरुख खान के पोस्टरों में आग लगाने का प्रयास किया.



यह भी पढ़ेंः फिर सुर्खियों में आए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, जानिए इस बार क्या कह दिया

Last Updated : Dec 17, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.